Wednesday, Oct 04, 2023
-->
poet kumar vishwas became restless over the death of farmers in lakhimpur kheri rkdsnt

लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत पर बेचैन हुए कवि कुमार विश्वास, मीडिया पर कसा तंज

  • Updated on 10/3/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। यूपी के लखीमपुर खीरी में रविवार को बनवीर गांव में धरना दे रहे किसानों पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र ने अपना कार चढ़ा दी। इस घटना में 3 किसानों की मौत हो गई। इसके बाद आक्रोशित किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। अब खबर है कि इस घटना में 8 लोगों की मौत हुई है। जिसमें 5 किसान शामिल है। तनाव के चलते कई थानों की पुलिस को तैनात कर दिया गया है। अब इस घटना को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। विपक्ष ने भाजपा सरकार निशाना साधना शुरू कर दिया है। ऐसे में कवि कुमार विश्वास भी बेचैन हो उठे हैं। 

 

लखीमपुर खीरी कांड के बीच खट्टर और टेनी के वीडियो वायरल, कांग्रेस बोली- किसानों की हत्यारी भाजपा

अपने तंज भरे ट्वीट में उन्होंने मीडिया की प्राथमिकता पर निशाना साधा है। वह लिखते हैं, 'हमारे समय की प्राथमिकताएँ अब साफ़-साफ़ दिखाई दे रही हैं। लखीमपुर खीरी में पाँच किसानों की मौत की ख़बर पर एक सुपरस्टार को बेटे के ड्रग्स की ख़बर हावी है।कई बार लगता है कि जब देश में हर दल के नेता-समर्थक, बुद्धिजीवी सब मज़े में है तो मैं इस सबको देखकर इतना बेचैन क्यूँ हो जाता हूँ?'

लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत पर कांग्रेस, सपा और AAP ने योगी सरकार पर साधा निशाना

इस घटना के बाद विपक्ष ने योगी सरकार को निशाने पर लेना शुरू कर दिया है। कांग्रेस, सपा और आप ने इसे किसानों पर अत्याचार करार दिया है और सीएम योगी से इस्तीफा देने की मांग की है। उधर, किसान संगठनों ने सभी किसानों से लखीमपुर खीरी पहुंचने का आह्वान किया है, ताकि पीड़ित किसानों के लिए न्याय की मांग बुलंद की जा सके।  

 

भवानीपुर से ममता की शानदार जीत, शमसेरगंज और जंगीपुर में भी TMC ने मारी बाजी, BJP मायूस

यूपी में कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'भाजपा देश के किसानों से कितनी नफ़रत करती है? उन्हें जीने का हक नहीं है? यदि वे आवाज उठाएँगे तो उन्हें गोली मार दोगे, गाड़ी चढ़ाकर रौंद दोगे? बहुत हो चुका। ये किसानों का देश है, भाजपा की क्रूर विचारधारा की जागीर नहीं है। किसान सत्याग्रह मजबूत होगा और किसान की आवाज और बुलंद होगी।'

 

यूपी के लखीमपुर खीरी में मंत्री के बेटे ने प्रदर्शनकारी किसानों पर जढ़ाई कार, दो की मौत के बाद तनाव

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस मसले पर अपनी आवाज बुलंद की है। गांधी अपने ट्वीट में लिखते हैं, जो इस अमानवीय नरसंहार को देखकर भी चुप है, वो पहले ही मर चुका है। लेकिन हम इस बलिदान को बेकार नहीं होने देंगे- किसान सत्याग्रह ज़िंदाबाद!'

केशव प्रसाद मौर्य बोले - नए कृषि कानूनों का विरोध ‘चुनावी आंदोलन’ है

वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने ट्वीट में लिखते हैं, 'लखीमपुर खीरी में भाजपाइयों द्वारा गाड़ी से रौंदे जाने की घटना में गंभीर रूप से घायल किसान नेता श्री तेजिंदर सिंह विर्क जी से अभी थोड़ी बात हो पाई। उनकी अति गंभीर स्थिति को देखते हुए सरकार तुरंत उन्हें सर्वोत्तम इलाज उपलब्ध कराए। बस एक माँग मुख्यमंत्री इस्तीफ़ा दें।'

पतंजलि के गुरुकुल की संन्यासिनी ने 5वीं मंजिल से कूद कर की खुदकुशी, उठे सवाल

इस घटना पर आम आदमी पार्टी के सांसद व यूपी में प्रभारी संजय सिंह ने भी योगी-मोदी सरकार पर हमला बोला है। सिंह ने वीडियो जारी कर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, "आंदोलनकारी क‍िसानों के हत्‍यारों को ग‍िरफ्तार करके सख्‍त से सख्‍त सजा दी जाए" भाजपा नेता के बेटे को तुरंत गिरफ्तार करके उसपर हत्या का मुकदमा चलाया जाए।"

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.