Sunday, Mar 26, 2023
-->
pok-activists-in-unhrc-on-terror-attack-in-jammu-kashmirs-pulwama

UNHRC में PoK कार्यकर्ताओं ने की पुलवामा हमले की निंदा, Pak पर उठाए सवाल

  • Updated on 3/12/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। स्वीट्जरलैंड के जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र ऑफिस में पीओके, सिंध और खैबर पख्तूनख्वा के मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने पुलवामा हमले की कड़ी निंदा की। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग की बैठक में पीओके एक्टीविस्ट शौकत अली ने पाकिस्तान से आतंकी कैंप खत्म करने की मांग की।

यूनाइटेड कश्मीर पिपुल्स नेशनल पार्टी के चेयरमैन  शौकत अली ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले की निंदा की और पाकिस्तान से उसकी धरती से आतंकी शिविरों को नष्ट करने के लिए कहा। उन्होंने पाकिस्तानी सेना पर आरोप लगाया कि आतंकवाद का इस्तेमाल कर वह भारत के खिलाफ छद्म युद्ध कर रही है। 

आज अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ से मुलाकात करेंगे विजय गोखले, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना के अधिकारी कश्मीरी से खुलकर कहते हैं कि वह हल्के हथियारों की बजाय आत्मघाती हमले को अंजाम दें। यह सबकुछ पाकिस्तानी आर्मी के रिटायर्ड अधिकारियों द्वारा कहा जाता है। यह खतरनाक स्थिति है। एक अन्य एक्टीविस्ट ने कहा कि हम 71 साल के इतिहास में एक के बाद एक हमलों के गवाह रहे हैं।

पुलवामा आतंकी हमले के बाद दोनों (भारत-पाकिस्तान) देशों में तनाव काफी बढ़ा है। दोनों देश परमाणु शक्ति से संपन्न है। अगर कुछ भी गलत होता है तो यह काफी खतरनाक होगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.