नई दिल्ली/टीम डिजीटल। अग्निपथ योजना को लेकर शनिवार को जिला प्रशासन और पुलिस मुस्तैद दिखे। इस दौरान किसी भी प्रकार के बवाल से निपटने के लिए जिले में ऐसी तमाम जगहों पर पुलिस तैनात रहीं। जहां युवाओं के जुटने की आशंका थी। देर रात से फोर्स को भी यहां तैनात किया गया था, साथ ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी निगरानी में लगे रहे। सुरक्षा के चलते सभी एडीएम, एसडीएम व एसीएम अपने-अपने आंवटित क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों के साथ गस्त करते रहे। महामाया स्टेडियम में हर खिलाड़ी के आईकार्ड या पहचान पत्र जांचने के बाद ही उसे प्रवेश की अनुमति दी गई। इसके अलावा नेहरू किक्रेट स्टेडियम, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम सहित विभिन्न खेल मैदानों पर चेकिंग की गई। वहीं आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरुद्ध रोष प्रकट करते हुए जमकर नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय पर प्रधानमंत्री को प्रेषित ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष सचिन शर्मा ने कहा कि 4 या 6 साल नहीं बल्कि पूरी उम्र भारत के युवा सेना और देश की सेवा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि 4 साल की यह योजना सेना को सिक्योरिटी गार्ड ट्रेनिंग सेंटर में बदल देगी। 4 बाद बेरोजगार हुए युवा या तो किसी कंपनी में गार्ड की नौकरी करेंगे या फिर बेरोजगारी के चलते आत्महत्या करने को मजबूर होंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि यह योजना केवल सैनिक के पेंशन पे आउट को कम करने के उद्देश्य से लाई गई है। जिसका विरोध लाजमी है। इस योजना से देश के सैनिकों को मनोबल गिरेगा। इसलिए तत्काल प्रभाव से इस योजना को निरस्त किया जाए। प्रदर्शन करने वालों में निमित यादव, मोहित चौधरी, संजय सिंह, सोडी सिंह, शिल्पी सचान, कुशल गोयत, शैलेश कुमार, रविन्द्र कुमार, शरदेन्दू शर्मा, अमित कुमार सिंह, डॉ एके खान, मनोज त्यागी, राहुल भारती व जतीन शर्मा आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।
क्या फिर CM बनेंगे, पूछने पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा- BJP जिंदाबाद
जोधपुर की गाय के विशेष घी से होगी रामलला की पहली आरती
IND vs AUS T20: आस्ट्रेलिया को 20 रन से हरा, भारत ने जीता सीरीज
'नौकरी के बदले नकद' घोटाला मामले में असम के 15 अधिकारी निलंबित
राज्यसभा से निलंबन: सुप्रीम कोर्ट में राघव चड्ढा की याचिका पर सुनवाई...
जैसे मोदी ने 2014 में किया, उसी तर्ज पर राजनीतिक एजेंडा तय कर रहे हैं...
दानिश अली की स्पीकर से अपील - मुझे पीड़ित से आरोपी बनाने की कोशिश,...
सुप्रीम कोर्ट में गांधी परिवार के आयकर आकलन मामले की सुनवाई स्थगित
भगोड़े गुरु नित्यानंद ने अपने काल्पनिक देश कैलासा को लेकर पराग्वे...
‘ठग' शेरपुरिया ने डालमिया और अंसल बंधुओं को लेकर कोर्ट में किए कई...