Monday, Oct 02, 2023
-->
police deployment in jahangirpuri illegal construction demolition kmbsnt

jahangirpuri में बुल्डोजर से भड़के अमानतुल्लाह खान, कहा- शांति भंग करना चाहती है BJP

  • Updated on 4/20/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अमानतुल्लाह खान ने जहांगीरपुरी में अतिक्रमण विरोधी अभियान के समय पर सवाल उठाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर दिल्ली के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने का आरोप लगाया है।

दिल्ली के ओखला क्षेत्र से ‘आप’ विधायक अमानतुल्लाह खान ने बुधवार को ट्विटर पर एक वीडियो संदेश जारी किया। इसमें उन्होंने कहा कि अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत रमजान के पवित्र महीने में जहांगीरपुरी इलाके में एक विशेष समुदाय के लोगों को परेशान करने के लिए उनके घरों को तोड़ने से क्षेत्र में माहौल और खराब हो जाएगा।

खान ने केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेताओं से इस तरह की कार्रवाई से परहेज करने की अपील करते हुए कहा कि देश का माहौल पहले ही खराब हो चुका है। दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष खान ने कहा, इसे अगर समय पर नहीं रोका गया तो इस तरह की घटिया राजनीति देश को बर्बाद कर देगी।

 

ऐतिहासिक अनंग ताल पर हेरिटेज वॉक

खास समुदाय को प्रताड़ित करने का नया फरमान- AAP विधायक
अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर उन्होंने लिखा है कि अमित शाह और भाजपा दिल्ली के शांति पूर्वक माहौल को रमज़ान के महीने में ख़राब करना चाहती है, MCD का इस्तेमाल कर अब जहांगीरपुरी में एंक्रोच्मेंट के नाम पर बुलडोज़र चलाने और एक ख़ास समुदाय को प्रताड़ित करने का नया फ़रमान जारी कर दिया गया इससे पूरे देश का माहोल ख़राब होगा। 

बता दें कि  राजधानी में हनुमान जयंती के दिन जहांगीरपुरी में हिंसा करने वालों के खिलाफ नगर निगम की ओर से कार्रवाई की जाएगी।भारतीय जनता पार्टी ने जहांगीरपुरी में हिंसा के आरोपियों की ओर से कराए गए अवैध निर्माण पर बुल्डोजर चलाने की मांग की थी।

एनसीवेब जैसे संस्थान सभी शहरों में हो तो जरूरतमंद छात्राओं तक पहुंचाई जा सके शिक्षा

कानून व्यवस्था संभालने के लिए 400 जवानों को तैनात करने की मांग
इसके बाद अब उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने जहांगीरपुरी में अवैध निर्माण पर बुल्डोजर चलाने का ऐलान कर दिया है। उत्तरी दिल्ली नगर निगम की ओर से नॉर्थ वेस्ट डिप्टी पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर कानून व्यवस्था संभालने के लिए 400 जवानों को तैनात करने की मांग की गई। निगम ने कहा है कि जहांगीरपुरी में अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के लिए 20 से 21 अप्रैल को अभियान चलाया जाएगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.