नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मेडिकल उपकरणों और दवाओं को जरूरतमंद लोगों को देने के मामले में कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं से पूछताछ की है। क्राइम ब्रांच ने इंडियन यूथ कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर से पूछताछ की है।
बता दें कि इस सिलसिले में हाईकोर्ट ने आदेश देकर कहा था कि जो-जो चिकित्सा उपकरणों को कोरोना संक्रमित मरीजों को दे रहे हैं उनसे पूछा जाए कि वह यह सामान कहां से ला रहे हैं। क्राइम ब्रांच पूरी रिपोर्ट हाई कोर्ट में पेश करेगी। कोरोना संक्रमण की पीक के दौरान जिन नेताओं ने लोगों को दवाओं और ऑक्सीजन पहुंचाई अब वही जांच के दायरे में आ गए हैं।
कोरोना काल में दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान- अनाथ बच्चों और बुजुर्गों की करेगी मदद
श्रीनिवास से उनके ऑफिस में पूछताछ इस सिलसिले में हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को क्राइम ब्रांच ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी का बयान दर्ज किया। ये पूछताछ उनके कार्यालय में हुई।
गौतम गंभीर ने पुलिस को दिया ये जवाब वहीं पूर्वी दिल्ली के बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने जरूरतमंद लोगों को सभी शुरू दवा वितरण करने के मामले में पुलिस को अपना जवाब दे दिया है। मामले में सांसद गौतम गंभीर ने कहा है कि वह दिल्ली की जनता की सेवा करते रहेंगे। उनके पास दवाओं को मंगाने और वितरण करने का सारा रिकॉर्ड मौजूद है।
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जमाखोरी मामले में दिल्ली हाईकोर्ट से नवनीत कालरा को अभी राहत नहीं
यूथ कांग्रेस के पक्ष में राहुल और प्रियंका के बयान वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मामले में ट्वीट करके कहा की बचाने वाला मारने वाले से बड़ा होता है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में कहा कि अगर किसी की मदद करना अपराध है, तो वह इसे बरकरार रखेंगी। उन्होंने कहा कि जब हॉस्पिटल, बेड, दवाइयों, ऑक्सीजन की कमी से लोगों की जान जा रही है, उस समय चुपचाप हाथ पर हाथ धरे बैठे रहना अपराध है। मुश्किल समय में मदद करना हमारा धर्म है और यही देश की विचारधारा है। मुझे गर्व है अपने युवा संगठन पर जो दिन-रात इस काम को कर रहे हैं और करता रहेगा।
दिल्ली जूलरी शॉप में डकैतीः 18 किलो गोल्ड बरामद, दो लोग हिरासत में
उज्जैन में नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में ऑटो रिक्शा चालक...
DHL एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी की कीमतों में 6.9 फीसदी की करेगी बढ़ोतरी
ED के सामने पेश नहीं होंगे अभिषेक बनर्जी, दिल्ली में TMC के प्रदर्शन...
उत्तराखंड में लगेगा लिथियम बैटरी प्लांट, तीन हजार करोड़ के और निवेश...
कनाडा की निकली हेकड़ी, कहा- भारत से ‘करीबी संबंधों' को लेकर प्रतिबद्ध
उपराष्ट्रपति धनखड़ के राजस्थान दौरों पर गहलोत ने उठाए सवाल, किया...
कांग्रेस ने कहा- मनरेगा को सुनियोजित ढंग से 'इच्छामृत्यु' दे रही...
मथुरा स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर ट्रेन चढ़ जाने की घटना के बाद 5...
ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वेक्षण रोकने की मुस्लिम पक्ष की अर्जी...