Friday, Sep 29, 2023
-->
police notice to gautam gambhir for help corona patients kmbsnt

कोरोना पीड़ितों की मदद मामले में गौतम गंभीर और श्रीनिवास से पुलिस ने मांगा जवाब

  • Updated on 5/15/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मेडिकल उपकरणों और दवाओं को जरूरतमंद लोगों को देने के मामले में कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं से पूछताछ की है। क्राइम ब्रांच ने इंडियन यूथ कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर से पूछताछ की है।

बता दें कि इस सिलसिले में हाईकोर्ट ने आदेश देकर कहा था कि जो-जो चिकित्सा उपकरणों को कोरोना संक्रमित मरीजों को दे रहे हैं उनसे पूछा जाए कि वह यह सामान कहां से ला रहे हैं। क्राइम ब्रांच पूरी रिपोर्ट हाई कोर्ट में पेश करेगी। कोरोना संक्रमण की पीक के दौरान जिन नेताओं ने लोगों को दवाओं और ऑक्सीजन पहुंचाई अब वही जांच के दायरे में आ गए हैं।

कोरोना काल में दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान- अनाथ बच्चों और बुजुर्गों की करेगी मदद

श्रीनिवास से उनके ऑफिस में पूछताछ
इस सिलसिले में हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को क्राइम ब्रांच ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी का बयान दर्ज किया। ये पूछताछ उनके कार्यालय में हुई।

गौतम गंभीर ने पुलिस को दिया ये जवाब
वहीं पूर्वी दिल्ली के बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने जरूरतमंद लोगों को सभी शुरू दवा वितरण करने के मामले में पुलिस को अपना जवाब दे दिया है। मामले में सांसद गौतम गंभीर ने कहा है कि वह दिल्ली की जनता की सेवा करते रहेंगे। उनके पास दवाओं को मंगाने और वितरण करने का सारा रिकॉर्ड मौजूद है। 

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जमाखोरी मामले में दिल्ली हाईकोर्ट से नवनीत कालरा को अभी राहत नहीं

यूथ कांग्रेस के पक्ष में राहुल और प्रियंका के बयान 
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मामले में ट्वीट करके कहा की बचाने वाला मारने वाले से बड़ा होता है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में कहा कि अगर किसी की मदद करना अपराध है, तो वह इसे बरकरार रखेंगी। उन्होंने कहा कि जब हॉस्पिटल, बेड, दवाइयों, ऑक्सीजन की कमी से लोगों की जान जा रही है, उस समय चुपचाप हाथ पर हाथ धरे बैठे रहना अपराध है। मुश्किल समय में मदद करना हमारा धर्म है और यही देश की विचारधारा है। मुझे गर्व है अपने युवा संगठन पर जो दिन-रात इस काम को कर रहे हैं और करता रहेगा। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.