नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अपील पर आज देशभर में 'जनता कर्फ्यू' (Janta Curfew) का असर दिख रहा है। देश के विभिन्न राज्यों में सन्नाटा पसरा हुआ है। जहां एक तरफ देशभर में पैसेंजर ट्रेनें बंद है तो कई शहरों में मेट्रो पर ब्रेक लगा हुआ है।जनता कर्फ्यू के दौरान दुकान, बाजार, मॉल सब पर ताला लगा है और सड़कें सुनसान है। जनता एक तरह से घर में बंद है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाने के लिए लोगों से रविवार को 'जनता कर्फ्यू' का हिस्सा बनने का अनुरोध किया।
कोरोना वायरस: इन 5 प्वाइंट में समझें जनता कर्फ्यू से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
कोरोना के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाने के लिए लोगों से रविवार को 'जनता कर्फ्यू' का हिस्सा बनने का अनुरोध किया। मोदी ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सामाजिक दूरी बनाने के तहत रविवार को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक 'जनता कर्फ्यू' का प्रस्ताव रखा था। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, 'जनता कर्फ्यू शुरू हो रहा है। मेरी विनती है कि सभी नागरिक इस देशव्यापी अभियान का हिस्सा बनें और कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं। हमारा संयम और संकल्प इस महामारी को परास्त करके रहेगा।' उन्होंने कहा कि अब लिए गए कदम आने वाले वक्त में मदद करेंगे। उन्होंने कहा, 'घर में रहे और स्वस्थ रहे।'
जनता कर्फ्यू शुरू हो रहा है... मेरी विनती है कि सभी नागरिक इस देशव्यापी अभियान का हिस्सा बनें और कोरोना के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं। हमारा संयम और संकल्प इस महामारी को परास्त करके रहेगा। #JantaCurfew pic.twitter.com/p5onFBSoPB — Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2020
जनता कर्फ्यू शुरू हो रहा है... मेरी विनती है कि सभी नागरिक इस देशव्यापी अभियान का हिस्सा बनें और कोरोना के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं। हमारा संयम और संकल्प इस महामारी को परास्त करके रहेगा। #JantaCurfew pic.twitter.com/p5onFBSoPB
कोरोना वायरस: पुलिस ने सील की उत्तराखंड की सीमाएं, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
जनता के स्वास्थ्य के लिए अहम कदम- नड्डा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा आज हमें एकजुट होकर कोरोना संक्रमण के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ने की जरूरत है। 'जनता कर्फ्यू', जनता के द्वारा, जनता के स्वास्थ्य के लिए अहम कदम है। मेरा आप सभी से अनुरोध है, जनता कर्फ्यू के संदर्भ में प्रधानमंत्री द्वारा कही गयी बातों का अक्षरश: पालन करें।
आज हमें एकजुट होकर कोरोना संक्रमण के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ने की जरूरत है। 'जनता कर्फ्यू', जनता के द्वारा, जनता के स्वास्थ्य के लिए अहम कदम है। मेरा आप सभी से अनुरोध है, “जनता कर्फ्यू” के संदर्भ में आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी द्वारा कही गयी बातों का अक्षरश: पालन करे। — Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) March 22, 2020
आज हमें एकजुट होकर कोरोना संक्रमण के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ने की जरूरत है। 'जनता कर्फ्यू', जनता के द्वारा, जनता के स्वास्थ्य के लिए अहम कदम है। मेरा आप सभी से अनुरोध है, “जनता कर्फ्यू” के संदर्भ में आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी द्वारा कही गयी बातों का अक्षरश: पालन करे।
हज से वापस लौटी महिला कोरोना पॉजिटिव निकली, ESI हॉस्पिटल ने किया खुलासा
लोगों से जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील- राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने लोगों से रविवार को घरों के अंदर रह कर 'जनता कर्फ्यू' को बड़े पैमाने पर सफल बनाने की शनिवार को अपील की। सिंह ने कहा कि कोविड-19 (Covid19) को फैलने से रोकने के लिए सामूहिक कार्रवाई करना वक्त की जरूरत है।
I am working from home today. I appeal to everyone that except those working in emergencies and critical areas to stay home or work from home and support the Prime Minister’s call for #JantaCurfew — Rajnath Singh (@rajnathsingh) March 22, 2020
I am working from home today. I appeal to everyone that except those working in emergencies and critical areas to stay home or work from home and support the Prime Minister’s call for #JantaCurfew
कोरोना : अफ्रीका पहुंचा कोरोना वायरस, भारत में अब तक 333 लोग पॉजिटिव
रक्षा मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस कठिन समय में पूरे देश को एक साथ जोड़ने का सराहनीय काम किया है। उन्होंने वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई को लेकर लोगों में तात्कालिक जरूरत और उम्मीद का भाव जगाया है।' उन्होंने कहा कि वह आज अपने घर से काम कर रहे हैं और आपात सेवाओं से जुड़े लोगों को छोड़कर सभी से अपने घर में रहने और घर से काम करने के प्रधानमंत्री की 'जनता कर्फ्यू' की अपील का समर्थन करें।
कोरोना वायरस: हिमाचल में सामने आए दो पॉजिटिव मामले, शिक्षा बोर्ड ने स्थगित की परीक्षाएं
दूसरे देशों से भारतीयों को निकालने में सशस्त्र बलों की तारीफ की राजनाथ ने कहा कि हमारे सशस्त्र बल, अर्द्धसैनिक बल, पुलिस, डॉक्टर, पैरामेडिकल कर्मी एवं आवश्यक सेवाओं से जुड़े अन्य कर्मी कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में दिन-रात काम कर रहे हैं। हमें इस कठिन समय में देश की सेवा में जुटे इन लोगों के प्रति निश्चित तौर पर आभार प्रकट करना चाहिए। रक्षा मंत्री ने कहा कि राष्ट्र के ये सैनिक इन सेवाओं के मद्देनजर सराहना एवं सलामी के हकदार हैं। इसलिए आज शाम 5 बजे ताली, घंटी बजाकर इनके प्रति आभार प्रकट करें। इस अभिव्यक्ति से कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को बल मिलेगा।
जनता कर्फ्यू के दौरान हो इमरजेंसी तो अपनाएं ये उपाय
अमित शाह ने भी की अपील गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने लोगों से 'जनता कर्फ्यू' की प्रधानमंत्री की अपील का सख्ती से पालन करने का आग्रह करते हुए रविवार को कहा कि हम सभी मिलकर कोरोना की श्रृंखला को तोड़ें और देश को इस महामारी से बचाने में योगदान करें। शाह ने अपने ट्वीट में कहा, ''जनता कर्फ्यू' जो लोगों का आंदोलन है, वह शुरू हो चुका है। मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान का सख्ती से पालन करने की अपील करता हूं।' उन्होंने कहा, 'मैं अपने देशवासियों से इसमें हिस्सा लेने का आग्रह करता हूं। हम सभी मिलकर कोरोना की श्रृंखला को तोड़ें और सामाजिक दूरी बनाकर एवं स्वयं को अलग रखकर देश को इस महामारी से बचायें।'
As #JantaCurfew, people’s movement begins, I pledge to strictly follow PM @narendramodi ji’s call. I also urge my fellow countrymen to participate. Let’s break the chain and protect our nation against this pandemic with social distancing and self isolation. #IndiaFightsCorona — Amit Shah (@AmitShah) March 22, 2020
As #JantaCurfew, people’s movement begins, I pledge to strictly follow PM @narendramodi ji’s call. I also urge my fellow countrymen to participate. Let’s break the chain and protect our nation against this pandemic with social distancing and self isolation. #IndiaFightsCorona
कोरोना: कार्तिक आर्यन के बाद सलमान ने शेयर किया वीडियो, दे ये चेतावनी
वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि जनता कर्फ्यू जारी है। अपने संयम, सजगता और जागरूकता से महामारी के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं।
जनता कर्फ्यू जारी है। आप सभी देशवासियों से अपील है कि प्रधानमंत्री जी के इस अभियान का हिस्सा बनें। अपने संयम, सजगता और जागरूकता से महामारी के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं। कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा।#IndiaFightsCorona #JantaCurfew — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 22, 2020
जनता कर्फ्यू जारी है। आप सभी देशवासियों से अपील है कि प्रधानमंत्री जी के इस अभियान का हिस्सा बनें। अपने संयम, सजगता और जागरूकता से महामारी के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं। कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा।#IndiaFightsCorona #JantaCurfew
गौरतलब है कि पीएम मोदी (PM Modi) ने गुरुवार को देश के नाम संबोधन में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 'संयम और संकल्प' का आह्वान करते हुए देशवासियों से रविवार को ‘जनता कर्फ्यू’ का पालन करने को कहा था। उन्होंने टीवी पर प्रसारित करीब 30 मिनट के संबोधन में कोरोना वायरस के खतरे पर जोर देते हुए लोगों से घरों के भीतर रहने और जितना संभव हो सके उतना घर से काम करने के लिए कहा था। उन्होंने कहा था कि दुनिया ने इतना गंभीर संकट पहले कभी नहीं देखा।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
कोरोना का टीका लगाने के बाद इन चीजों से करना होगा परहेज
Corona World: दुनिया में अब तक 94,401,480 लोग हुए संक्रमित, मैक्सिको...
व्हॉट्सएप यूजर्स के लिए खुशखबरी, प्राइवेसी को लेकर किया बड़ा ऐलान
Delhi Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें अभी तक की बड़ी खबरें
Coronavirus Live: देश में अब तक कोरोन के नए स्ट्रेन से 116 लोग...
सीरम इंस्टीट्यूट के CEO अदार पूनावाला ने भी लगवाई वैक्सीन, PM मोदी को...
Corona Vaccination: निडर होकर लगवाएं वैक्सीन, गंभीर प्रभाव पर मिलेगा...
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कोरोना वैक्सीन पर उठाए सवाल, बोले- किसी...
मंदिर तोड़फोड़: आंध्र प्रदेश पुलिस का बड़ा दावा, राज्य में TDP-BJP के...
इस पूरे हफ्ते छाई रहीं Bollywood की ये 10 बड़ी खबरें