Monday, Mar 20, 2023
-->
political on china donations congress charges funds from china in pm cares fund rkdsnt

सियासी किचकिच: कांग्रेस का आरोप, पीएम केयर्स फंड में चीन से आया चंदा

  • Updated on 6/28/2020

 

नई दिल्ली/शेषमणि शुक्ल। लद्दाख में चीन की घुसपैठ और भारतीय भूमि पर कब्जे को लेकर शुरू हुई सियासत अब चीन से चंदे पर आ टिकी है। राजीव गांधी फाउंडेशन (आरजीएफ) को मिले चंदे को लेकर भाजपा की ओर से किए जा रहे हमले पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने रविवार को पीएम केयर्स में चीन से चंदा आने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही कांग्रेस ने भाजपा और आरएसएस नेताओं के चीन दौरों को लेकर कई सवाल किया है।

कोरोना कहर : कर्ज में डूबे कैब ड्राइवर ने उठाया घातक कदम, परिवार परेशान

कोरोना संक्रमित होने के चलते पिछले आठ दिनों से हाम आइसोलेशन में रह रहे कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने रविवार को वीडियो लिंक के जरिए संवाददाताओं से बात की। उन्होंने पीएम केयर्स फंड में चीन से आए चंदे का मामला उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम केयर्स फंड में चीन की विभिन्न कंपनियों से करोड़ों रुपये का दान लिया गया है। उन्होंने कंपनियों के नाम लेते हुए बताया कि चीन की विवादास्पद कंपनी हुवेई से सात करोड़, टिकटॉक के स्वामित्व वाली चीनी कंपनी से 30 करोड़, पेटीएम से 100 करोड़, शाओमी से 15 करोड़ रुपये, ओप्पो से एक करोड़ रुपए का दान पीएम केयर्स में स्वीकार किया गया है। 

माकपा नेता बोले- जम्मू-कश्मीर में खनन ठेके सिर्फ स्थानीय लोगों को ही मिलने चाहिए

भाजपा के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार

सिंघवी ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष में आए दान की रकम भी पीएम केयर्स फंड में भेजा गया है। उन्होंने कहा कि पीएम केयर्स फंड में 9,678 करोड़ रुपये लिए गए हैं। इस फंड का ऑडिट कैग या अन्य किसी सार्वजनिक अधिकरण द्वारा नहीं किया जाता है। इसे आरटीआई के दायरे से भी बाहर कर रखा है।

कांग्रेस ने पूछा - यूपी में अगर रोजगार है तो लोग आत्महत्या क्यों करने को मजबूर हैं?

उन्होंने कहा कि जिस कोष में पारदर्शिता नहीं है, उसमें चीनी कंपनियों से दान स्वीकार करना देश की सुरक्षा के लिए चिंताजनक है। कांग्रेस नेता ने कहा कि एक तरफ चीनी सेना भारतीय जमीन क्षेत्र में घुसपैठ कर रही है तो दूसरी तरफ प्रधानमंत्री चीन की कंपनियों से फंड ले रहे हैं। उन्होंने सवालों की झड़ी लगाते हुए प्रधानमंत्री से इसका उत्तर देने की मांग की।

बीजेपी के प्रधानमंत्री नहीं थे नरसिम्हा राव
पूर्व प्रधानमंत्री नरिसम्हा राव को कांग्रेस की ओर से श्रद्धांजलि तक न दिए जाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम में उनका जिक्र करने और उन्हें श्रद्धांजलि देने से जुड़े एक सवाल पर अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि नरिसम्हा राव बेजेपी के प्रधानमंत्री नहीं थे, वे हमारे नेता थे और हम हर साल उन्हें याद करते हैं। 

उद्धव ठाकरे का ऐलान- पूरे महाराष्ट्र में चलेगा ‘चेज द वायरस’ अभियान

उन्होंने कहा कि यह मजाक हो रहा है, कभी सरदार पटेल तो कभी सुभाष चंद्र बोस और अब नरिसम्हा राव तक चले गए और कह रहे हैं कि हमने सबका तिरस्कार किया है। सिंघवी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से उन्हें सुबह ही श्रद्धांजलि दी गई है। सिंघवी की प्रेस कांफ्रेंस के बाद राहुल गांधी के फेसबुक पेज का एक लिंक शेयर किया गया, जिसमें प्रेस कांफ्रेंस के 3 घंटे पहले राव को श्रद्धांजलि दी गई थी। 

 

 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.