Tuesday, Mar 21, 2023
-->
political reactions on rishi kapoor death pm narendra modi pragnt

ऋषि कपूर की मौत से स्तब्ध हुआ पूरा देश, इन राजनीतिक हस्तियों ने जताया शोक

  • Updated on 4/30/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का कैंसर की बीमारी के चलते आज मुंबई (Mumbai) के एक अस्पताल में निधन हो गया। इस खबर के मिलने के बाद से पूरा देश स्तब्ध है। राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई बड़े नेताओं ने ऋषि कपूर के निधन पर गहरा दुख जताया है। 

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने ट्वीट कर कहा, 'ऋषि कपूर के असामयिक निधन से गहरा दुःख हुआ है। उनके सदाबहार और प्रसन्नचित्त व्यक्तित्व तथा ऊर्जा के कारण यह विश्वास करना मुश्किल है कि वे नहीं रहे। उनका निधन सिने जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके परिवार, शुभचिंतकों और प्रशंसकों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं।'

ऋषि कपूर के निधन की पुष्टि करने के बाद आखिर क्यों अमिताभ ने अपना Tweet किया डिलीट?

उपराष्ट्रपति ने शोक जताया
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (Vice President M Venkaiah Naidu) ने भी ऋषि कपूर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि उनके निधन से कला जगत को अपूर्णीय क्षति हुई है। नायडू ने अपने शोक संदेश में कहा, 'हिंदी सिनेमा के प्रख्यात कलाकार और वरिष्ठ अभिनेता ऋषि कपूर के असामयिक निधन के दुखद समाचार से स्तब्ध हूं। उन्होंने अपनी बहुमुखी अभिनय प्रतिभा से भारतीय दर्शकों को दशकों तक मंत्रमुग्ध रखा और उन चरित्रों को हमारी स्मृति में अमर कर दिया।'

नायडू ने ट्वीट कर कहा, 'वे एक करिश्माई अभिनेता थे जिन्हें कई पीढ़ियों का स्नेह प्राप्त था। सच्चे कलाकार अपने कृतित्व के माध्यम से, अपने प्रशसंकों के मन मस्तिष्क में सदैव अमर रहते हैं।' उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा, 'न सिर्फ सिने जगत ने बल्कि देश ने एक सपूत खो दिया है, यह क्षति अपूर्णीय है। दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों, सहयोगियों तथा उनके असंख्य प्रशंसकों के शोक में सम्मिलित हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को आशीर्वाद दें और उनके परिजनों तथा स्वजनों को इस शोक को सहन करने का धैर्य प्रदान करें।'

परिवार ने बताया आखिरी वक्त तक डॉक्टरों का मनोरंजन करते रहे ऋषि कपूर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मशहूर अभिनेता के भारतीय सिनेमा जगत में दिए योगदान को याद करते हुए ऋषि कपूर, उनकी पत्‍नी नीतू कपूर के साथ अपना पुराना फोटो शेयर किया। पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा- बहुआयामी, प्रिय और जीवंत। ये ऋषि कपूर जी थे, वो प्रतिभा के पावर हाउस थे। मैं हमेशा सोशल मीडिया पर भी उनसे अपनी बातचीत को याद करूंगा। वह फिल्मों और भारत की प्रगति के बारे में भावुक थे। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना, शांति...।'

RIP Rishi Kapoor: नहीं रहे बॉलीवुड के 'अकबर', यहां देखें उनकी कुछ अनदेखी तस्वीरें

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने कहा, 'ऋषि कपूर का निधन बहुत दुखदायक है, कल इरफान खान और आज ऋषि कपूर। लगातार दो बहुत ही प्रभावी अभिनेता हमसे छूट गए। आज पूरी फिल्म दुनिया ही नहीं बल्कि देश की सारी जनता भी दुखी है क्योंकि एक बहुत मेधावी और प्रभावी अभिनेता को हमने खोया है।'

अंतिम संस्कार को लेकर ऋषि कपूर के परिवावालों ने जनता से की यह खास अपील

राहुल गांधी ने जताया दुख
कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, 'यह भारतीय सिनेमा के लिए दुखद सप्ताह रहा है। एक और बड़े अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया। वह एक शानदार अभिनेता थे जिनकी हर पीढ़ी के लोगों में लोकप्रियता थी। उनकी कमी बहुत महसूस की जाएगी।' उन्होंने कहा, 'दुख की इस घड़ी में उनके परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के साथ मेरी संवेदना है।' 

ऋषि कपूर के निधन की पुष्टि करने के बाद आखिर क्यों अमिताभ ने अपना Tweet किया डिलीट?

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, 'दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर जी के निधन के बारे में जानने पर दुख हुआ। वह अपने आप में एक संस्था थे। ऋषि कपूर जी का निधन भारतीय सिनेमा के लिए एक अपूरणीय क्षति है।उन्हें उनके असाधारण अभिनय कौशल के लिए हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।'

ऋषि कपूर के निधन से सदमें में पूरा बॉलीवुड, महानायक ने कहा- मैं बर्बाद हो गया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath singh) ने कहा, 'जाने माने फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर के निधन से दुखी हूं। उन्होंने अपने अनमोल अंदाज और अदाकारी से अपने प्रशंसकों के दिलों में खास जगह बनाई। दुख की इस घड़ी में मेरे विचार, उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।'

अचानक बिगड़ी ऋषि कपूर की तबीयत, मुंबई के अस्पताल में कराया गया भर्ती

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा, 'मैं एक बड़ी फिल्म बफ नहीं, लेकिन दो दिनों के अंदर 2 प्रतिष्ठित अभिनेताओं के खोने से दुखी हूं। इरफान खान की पिकू में शानदार प्रतिभा देखने लायक थी और ऋषि कपूर की युवा बॉबी के बावजूद, हम तुम में एक मजेदार, शारीरिक रूप से दूर, सहायक पिता के रूप में उनकी भूमिका शानदार थी।'

इरफान खान ने ऋषि कपूर को लेकर कभी कही थी ये बात, आज बन गई यादगार

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने ऋषि कपूर के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि भारतीय सिनेमा के लिए एक और बड़ी क्षति। महान अभिनेता ऋषि कपूर के निधन से दुखी, प्रतिभा और कला से परिपूर्ण एक व्यक्ति।उनके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। ओम शांति शांति शांति शांति।

बॉलीवुड के इस एक्टर ने लगाया अनुमान, ट्वीट कर कहा-पहले इरफान फिर ऋषि कपूर और अब...

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने ट्वीट कर लिखा, 'प्रतिष्ठित और बहुमुखी फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर गहरा शोक और दुख हुआ। एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता उन्होंने 150 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने अपनी बीमारी को गरिमा और अनुग्रह के साथ सहन किया। उनके परिवार, दोस्तों, प्रशंसकों और पूरी फिल्म बिरादरी के प्रति मेरी संवेदना।'

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्वीट किया, 'ऋषि कपूर के इस तरह अचानक चले जाने से दुखी हूं। उन्होंने अपने पूरे करियर में भारत की कई पीढ़ियों का मनोरंजन किया। बहुत बड़ी क्षति है। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।'

सपा नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा, 'युवा दिलों की धड़कन रहे बहुमुखी अभिनय-कला के धनी ऋषि कपूर जी का निधन एक युग का अंत है...भावभीनी श्रद्धांजलि! उनकी गुनगुनाती यादें यूं ही गूंजती रहेंगी।चल कहीं दूर निकल जाएं।'

शिवसेना सांसद आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने कहा, 'ऋषि जी, एक ऐसा व्यक्ति जिसने सिने जगत को अच्छे लगने वाले को सही मायने में दिखाया और दशकों और 3 पीढ़ियों तक परिवार का दोस्त रहा।'

कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने अभिनेता ऋषि कपूर की मौत पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ट्विटर पर लिखा, 'यह सुनकर दुख हुआ कि मुंबई के कैंपियन स्कूल में मेरे वरिष्ठ स्कूली छात्र ऋषि कपूर जिनसे मैंने 1967-68 में इंटर-क्लास ड्रामेटिक्स में प्रतिस्पर्धा की, एक बेहतर दुनिया में चले गए। 'बॉबी' के रोमांटिक हीरो से लेकर उनकी पिछली फिल्मों के परिपक्व चरित्र अभिनेता तक, वह उल्लेखनीय रूप से विकसित हुए।'

कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा (B.S. Yediyurappa) ने कहा, 'दिग्गज अभिनेता, ऋषि कपूर के निधन से हैरान हूं। उनके शानदार अभिनय से हमें मंत्रमुग्ध करने का उनका तरीका याद और याद रह जाएगा। उनके परिवार और प्रियजनों के लिए प्रार्थना।'

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट कर लिखा, 'बिछड़े वो कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई। एक शख्स ही सारे दिलों को वीरान कर गया।' उन्होंने कहा, 'फिल्मों का समृद्ध संसार जिनके बिना स्वयं को सदैव अधूरा महसूस करेगा, उनके असमय जाने से दिल भारी है। ऋषि कपूर जी के निधन से उत्पन्न मनोरंजन जगत के शून्य को कभी भरा न जा सकेगा। विनम्र श्रद्धांजलि!'

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने कहा, 'दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर जी का निधन भारतीय सिनेमा के लिए बहुत बड़ी क्षति है। वह अपने प्रतिष्ठित कार्यों के माध्यम से हमारे बीच रहना जारी रखेंगे।उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना है।'

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने अभिनेता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, 'फिल्म जगत के महान अभिनेता ऋषि कपूर जी के देहांत से मन व्यथित है। विगत दो दिन में देशवासियों ने अपने दो अद्भुत कलाकारों को खो दिया।' उन्होंने कहा, 'परमात्मा ऋषि जी की आत्मा को शांति प्रदान कर उनके परिवारजनों और प्रशंसकों को इस दुःख की घड़ी को सहन करने की शक्ति।'

झारखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री रघुवर दास (Raghubar Das) ने कहा, 'मशहूर फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर जी के निधन की खबर से स्तब्ध हूं। उन्होंने अपने अभिनय से दशकों तक करोड़ों चाहने वालों के दिलों पर राज किया। उनका जाना हिन्दी फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और शोकाकुल परिवार को दुःख सहने की शक्ति।'

गौरतलब है कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का आज मुंबई के एचएन.रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में निधन हो गया है। बुधवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके निधन की जानकारी बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दी। करीब एक साल तक अमेरिका में कैंसर का इलाज कराने के बाद अभिनेता पिछले साल सितंबर में भारत लौट आए थे।

पिछले सप्ताह भी बिगड़ी थी तबीयत
बता दें कि बीते सप्ताह गुरुवार को भी ऋषि कपूर की तबियत बिगड़ी थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि तबियत स्थिर होने के 04 घंटे बाद ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। कोरोना महासंकट के बीच अस्पताल जाने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें स्पेशल पास जारी किया था। वहीं उनकी मेडिकल रिपोर्ट बीएमसी और स्वास्थ्य विभाग को भी भेजी गई थी। 

ऋषि कपूर के निधन से सदमें में पूरा बॉलीवुड, महानायक ने कहा- मैं बर्बाद हो गया

11 महीने अमेरिका में कराया था इलाज
साल 2018 में ऋषि कपूर में कैंसर की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद वो इलाज के लिए अमेरिका चले गए थे। वहां पर करीब 11 महीने इलाज कराने के बाद वो 2019 में सितंबर माह में भारत लौट आए थे। कुछ समय पहले ही एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि मैं अब ठीक हूं और बेहतर महसूस कर रहा हूं। अब इस तरह से उनके चले जाने से पूरे देश में शोक की लहर है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.