Thursday, Jun 01, 2023
-->
pollution hit: primary school closed in delhi, considering odd- even

प्रदूषण की मारः दिल्ली में प्राइमरी स्कूल बंद, ऑड- इवन पर विचार

  • Updated on 11/4/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए शनिवार से प्राथमिक स्कूलों को बंद करने की घोषणा की। उन्होंने शुक्रवार को प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि बिगड़ती वायु गुणवत्ता और प्रदूषण का स्तर पूरे उत्तर भारत की समस्या है और केंद्र को इसके समाधान के लिए कदम उठाने चाहिए।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘यह समय दोषारोपण और राजनीति का नहीं, बल्कि समस्या का समाधान खोजने का है। केजरीवाल या पंजाब सरकार को दोष देने से कुछ नहीं होगा।' शहर में शुक्रवार को भी वायु गुणवत्ता ‘गंभीर' श्रेणी में दर्ज की गई है। केजरीवाल ने घोषणा की कि शनिवार से शहर में प्राथमिक स्कूल बंद रहेंगे और स्कूलों में पांचवीं से ऊपर की कक्षाओं के छात्रों की खुले में खेल गतिविधियों की भी अनुमति नहीं होगी।

उन्होंने कहा, ‘हम वाहनों के लिए सम- विषम योजना लागू करने पर भी विचार कर रहे हैं।' प्रेसवार्ता के दौरान केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहे। केजरीवाल ने स्वीकार किया कि पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं की जिम्मेदारी उनकी पार्टी की है क्योंकि वहां आम आदमी पार्टी की सरकार है।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, ‘चूंकि, पंजाब में हमारी सरकार है इसलिए पराली जलाने की घटनाओं के लिए हम जिम्मेदार हैं। हमें वहां सरकार बनाए केवल छह महीने हुए हैं और कुछ ऐसे मुद्दे हैं, जिनका समाधान किया जा रहा है। हम हल ढूंढ रहे हैं। समस्या के समाधान के लिए हमें एक साल का समय दें।'

वहीं, मुख्यमंत्री मान ने कहा कि पंजाब में धान की भारी पैदावार के चलते पराली की मात्रा और बढ़ी है। उन्होंने कहा, ‘‘पंजाब के खेतों में पराली को दबाने के लिए 1.20 लाख मशीन तैनात की गई हैं। ग्राम पंचायतों ने पराली नहीं जलाने के संबंध में प्रस्ताव पारित किए हैं।'

प्रदूषण की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में ऑड-इवन लगाए जाने पर भी विचार किया जा रहा है। इसके पहले केजरीवाल ने प्रदूषण को पूरे उत्तर भारत की समस्या बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी से अपील की कि वे आगे आकर इस पर ठोस कदम उठाएं।

पंजाब में पराली जलाए जाने की घटनाओं को स्वीकार करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मान सरकार को अभी छह महीने ही हुए हैं, अगले साल तक इस पर नियंत्रण कर लिया जाएगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.