Tuesday, Oct 03, 2023
-->
pollution-increases-in-delhi-and-surroundings-cpcb-expresses-concern-albsnt

दिल्ली और आसपास में बढ़ा प्रदूषण,सीपीसीबी ने जताई चिंता

  • Updated on 12/26/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता बेहद खराब की श्रेणी में दर्ज की गई जबकि फरीदाबाद एवं गुरुग्राम में यह खराब के स्तर पर रही।  यह जानकारी सीपीसीबी ने गत 24 घंटों के जारी आंकड़ों में दी गई है।     

टिकरी बाॅर्डर: रोजाना तैयार होती हैं 20 क्विंटल आटे की रोटियां, एक दिन में बनती है 50 हजार कप चाय

बता दें कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) पर नजर रखी जाती है और उसके मुताबिक दिल्ली से सटे पांचों शहरों में पीएम 2.5 और पीएम 10 का उच्च स्तर अब भी बना हुआ है।  शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच एक्यूआई ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच एक्यूआई ‘सामान्य’ 201 और 300 के बीच एक्यूआई ‘खराब’, 301 और 400 के बीच एक्यूआई ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ की श्रेणी में आता है।     

Delhi: मास्क बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग, 1 मजदूर की मौत, 2 घायल

सीपीसीबी के‘समीर’ऐप के मुताबिक, गाजियाबाद में शनिवार को गत 24 घंटे का औसत एक्यूआई 367 दर्ज किया गया जबकि ग्रेटर नोएडा में 355, नोएडा में 344, फरीदाबाद में 300 और गुरुग्राम में एक्यूआई 269 रहा।  सीपीसीबी ने कहा कि बेहद खराब श्रेणी के एक्यूआई में लंबे समय तक रहने पर सांस संबंधी परेशानी हो सकती है जबकि गंभीर’स्तर के चलते स्वस्थ और पहले से ही बीमारी से जूझ रहे लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। गाजियाबाद में शुक्रवार को गत 24 घंटे का औसत एक्यूआई 391 दर्ज किया गया था जबकि ग्रेटर नोएडा में 376, नोएडा में 386, फरीदाबाद में 328 और गुरुग्राम में एक्यूआई 302 रहा था।  

ये भी पढ़ें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.