नई दिल्ली/पुष्पेंद्र मिश्र। दिवाली बाद राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की समस्या ने एक बार फिर सिर उठा लिया है। 0 से 50 के बीच रहने वाले वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) अब 400 पार तक जा पहुंचा है। एक्यूआई 10 राजधानी दिल्ली में सोमवार को 473 रिकॉर्ड किया गया। वहीं पीएम 2.5 अब 247 तक जा पहुंचा है। जबकि 201 से लेकर 300 तक इसे खराब और 301 से 400 के बीच बेहद खराब माना जाता है। दिल्ली में बच्चों के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं।
ऐश्वर्या की याद में विरोध प्रदर्शन
बच्चों को प्रदूषण समस्या से किया जा रहा जागरूक उनके बचाव पर स्कूल क्या उपाय कर रहे हैं इसके बारे में रोहिणी स्थित माउंट आबू स्कूल की प्रिंसिपल ज्योती अरोड़ा ने कहा कि हमने पूर्व में ही स्थिति को भांपते हुए स्कूल को 11 नवम्बर से खोलने का फैसला किया है। 11 और 12 नवम्बर को जब बच्चे 19 महीने बाद स्कूल वापस लौटेंगे तो उन्हें दो दिन तक जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण समस्या के ऊपर बच्चों से बात की जाएगी। उन्हें जागरूक किया जाएगा। स्कूल खोलने के बाद हम आउटडोर एक्टिविटी आयोजित नहीं करेंगे।
प्रदूषण से बचने को अपनाएं आयुर्वेदिक नुस्खे
अभिभावक भी दें बच्चों पर ध्यान बच्चे क्लासरूम्स में ही पढ़ाई करेंगे। शालीमार बाग स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल अल्का कपूर ने कहा कि हम सोशल मीडिया पर लगातार बच्चों को प्रदूषण के प्रति जागरूक कर रहे हैं। स्कूल में आउटोडर एक्टिविटी प्रदूषण को देखते हुए बंद कर दी गई हैं। अभिभावकों को भी बच्चों को प्रदूषण से बचाने की जिम्मेदारी लेनी होगी। इस प्रदूषण में अगर पटाखों का भी योगदान है तो अभिभावकों को बच्चों की पटाखों की फर्माइस को पूरा नहीं करना था।
शिक्षा निदेशालय 16 जनवरी को कराएगा एनटीएसई के पहले चरण की परीक्षा
प्रदूषण से बच्चे अस्थमा, लंग कैंसर, श्वसन संक्रमण का होते हैं शिकार सरकारी स्कूल शिक्षक संतराम ने कहा कि राजधानी में कई कारणों से प्रदूषण 300-400 एक्यूआई के पार पहुंच गया है। सरकार अगर कोई गाइडलाइंस जारी करे तो जरूर हम इस पर काम करेंगे। प्रदूषण और त्यौहारी सीजन को देखते हुए एक नवम्बर से अब तक स्कूल आने वाले छात्रों की संख्या में 50 फीसद की कमी आयी है। बता दें प्रदूषण से बच्चों में अस्थमा, लंग कैं सर, तीव्र श्वसन संक्रमण, क्रॉॅनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) जैसी बीमारियां होने का खतरा रहता है।
Review: फुल पैसा वसूल है कार्तिक और कियारा की ‘Bhool bhulaiya 2, बन...
उच्चतम न्यायालय ने सपा नेता आजम खान को दी अंतरिम जमानत
दिल्ली दंगे 2020: हाई कोर्ट ने उमर खालिद की जमानत याचिका अन्य पीठ को...
LPG के दाम 3.50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़े, 1000 रुपये से ज्यादा का हुआ...
ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण देने की मांग को लेकर ‘‘ प्रदेश बंद ’’,...
नवजोत सिंह सिद्धू को SC से बड़ा झटका, रोडरेज के केस में 1 साल की कैद
तजिंदर बग्गा ने BJP सांसद सुब्रमण्यम स्वामी को बताया देशद्रोही, किया...
कांग्रेस को 'गुड बाय' कहने वाले सुनील जाखड़ ने ज्वाइन की BJP, जेपी...
'राज ठाकरे को हाथ लगाया तो पूरा महाराष्ट्र जलेगा'- MNS ने लगाए...
51 साल बाद फिर गूंजेगा 'बाबूमोशाय', राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की...