Wednesday, Dec 06, 2023
-->
Ponmagal vandhal actress jyothika exclusive interview aljwnt

फिल्म 'पोनमागल वंधल' की ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज रीजनल सिनेमा के लिए एक बड़ा कदम- ज्योतिका

  • Updated on 5/26/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। लॉकडाउन के दौरान लोगों के मनोरंजन के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म वेब सीरीज के साथ-साथ नई फिल्में भी रिलीज होना शुरू हो गई हैं। इन्हीं फिल्म की लिस्ट में जल्द ही एक तमिल फिल्म का नाम शामिल होने वाला है और वो है 'पोनमागल वंधल'।

जी हां, ये पहली तमिल फिल्म है जिसे थिएटर्स की जगह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है। इस फिल्म में ज्योतिका मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी।

सोनू सूद के लिए पद्म विभूषण अवार्ड की हो रही है मांग, अब तक 12 हजार प्रवासियों को भेज चुके हैं घर

रीजनल सिनेमा के लिए बहुत बड़ा कदम
फिल्म की ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज के बारे में बात करते हुए ज्योतिका ने कहा कि ये एक बहुत बड़ा कदम है जिससे रीजनल सिनेमा और कंटेंट-ओरिएंटेड फिल्मों को बढ़ावा मिलेगा और शायद एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। ऐसा करने से अब और भी रीजनल फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ अपना रुख करेंगी जिससे दर्शकों को ज्यादा फिल्में दिखने को मिलेंगी।

यूजर ने मदद के लिए मांगा सोनू सूद का अकाउंट नंबर, फैन को मिला दिल छूने वाला जवाब

मेरी हर फिल्म देती है एक मैसेज
फिल्म के बारे में बात करते हुए ज्योतिका ने कहा कि इस फिल्म का सब्जेक्ट मेरे दिल के बहुत करीब है। मैं इस सब्जेक्ट को हर दूसरे दिन अखबार में छपी खबरों में देखती हूं। मेरी ज्यादातर फिल्में दर्शकों को कोई न कोई मैसेज देतीं हैं और उसी ट्रेंड में ये फिल्म भी शामिल है। मेरी हमेशा ये कोशिश होती है कि मेरी फिल्मों के जरिए लोगों को कुछ संदेश मिले। बात करूं इस फिल्म की तो ये फिल्म दर्शकों को एक बहुत ही बड़ा मैसेज देगी।

करण जौहर के घर पहुंचा CoronaVirus, परिवार के साथ हुए Self-Quarantine

29 मई को रिलीज होगी फिल्म
आपको बता दें ये फिल्म 29 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इस फिल्म को डायरेक्ट किया है जेजे फ्रेडरिक ने। वहीं, इसे प्रोड्यूस किया है ज्योतिका के पति और तमिल सुपरस्टार सूर्या ने।

comments

.
.
.
.
.