Wednesday, Mar 22, 2023
-->
pooja bhatt shares her battle with alcoholism

शराब की लत पर बोली पूजा भट्ट, कहा- अपने अंदर के राक्षस से की लड़ाई

  • Updated on 10/24/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिल्मों से काफी समय से दूरी बना चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट (pooja bhatt)  सड़क -2 से एक बार फिर वापसी करने को तैयार हैं। ऐसे में उन्होंने अपनी एक गंदी आदत के बारे में बात करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने अपने शराब की लत कैसे छोड़ी इसके बारे में जिक्र किया है। 

उन्होंने बताया कि इस लत को छोड़े हुए  3 साल हो गए है। पूजा ने अपने पोस्ट की शुरुआत में ही लिखा  '2 साल और 10 महीने आज नशे के बिना। पूजा ने आगे लिखा- 'आपमें से जो भी अपनी बुरी आदतों को छुड़ाने के लिए अपने अंदर के राक्षस से लड़ाई कर रहे हैं और नशे की समस्या से जूझ रहे हैं, तो यह जान लें कि आप अकेले नहीं हैं। अगर मैं ऐसा कर सकती हूं तो आप भी जरूर ऐसा कर सकते हैं। अगर आप फड़फड़ाते हैं या गिरते हैं, तो अपने आप को उठाओ और चलते रहो।'

आलिया भट्ट ने परिवार के साथ मनाया अपना बर्थडे, ये खास शख्स भी रहा मौजूद

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

“Some birds are not meant to be caged, that's all.” #theshawshankredemption #stephenking #maheshbhatt #birds #parrots #cockatoo #godscreatures #eyesofheaven #mysore #karnataka #sadak2 #sadak2diaries #thejourneycontinues

अक्तू॰ 13, 2019 को 8:14अपराह्न PDT बजे को Pooja B (@poojab1972) द्वारा साझा की गई पोस्ट

वहीं आपको बता  दें कि हाल ही में ये खबरे आई थी कि महेश भट्ट का निधन हो गयाा है जिस पर उनकी बेटी पूजा ने ही इन खबरों को खारिज करते हुए बताया कि उनके पापा यानि की महेश भट्ट जिंदा हैं। जी हां, चारों तरफ ये ही चर्चा हो रही है कि दिल का दौरा पड़ने के चलते उनकी मत्यु हो गई थी। वहीं इस खबर को पढ़ने के बाद महेश भट्ट की बड़ी बेटी पूजा भट्ट (pooja bhatt) को कई सारे फोन काल आ रहे हैं। 

B'day spl: अपने पिता की ये बात सुनकर पूजा भट्ट ने शराब की लत को किया अलविदा

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Time is living me.. #jorgeluisborges #happybirthday #thankyou #forthepoetry #fantasy #invention #essays #verse #🖤

अग॰ 24, 2019 को 10:32पूर्वाह्न PDT बजे को Pooja B (@poojab1972) द्वारा साझा की गई पोस्ट

जी हां, महेश भट्ट साल 1991 में आई फिल्म के सीक्वल की तैयारी में जोरों- शोरों से लगे हुए हैं। फिल्म में संजय दत्त (sanjay dutt) और पूजा भट्ट (pooja bhatt) की जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिली थी। वहीं 'सड़क 2' (sadak 2) में संजय दत्त, पूजा भट्ट, आलिया भट्ट (alia bhatt) और आदित्य रॉय कपूर (aditya roy kapoor) अहम भूमिका में नजर आएंगे। 

 

 

comments

.
.
.
.
.