Sunday, Sep 24, 2023
-->
poonam pandey share a video on social media anjsnt

क्या सच में पूनम पांडे को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार? एक्ट्रेस ने Video शेयर कर बताया सच

  • Updated on 5/12/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कोरोना वायरस के कहर के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। जिसके कारण हर किसी को अपने घर में रहने का आदेश दिया गया है। इसी बीच खबर आई कि बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस पूनम पांडे को लॉकडाउन तोड़ने के कारण मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब इसपर खुद पूनम पांडे ने अपना एक वीडियो शेयर करते हुए इस मामले के सच को बताया है।

क्या कहा पूनम पांडे ने
पूनम पांडे ने बीती शाम एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने पुलिस द्वारा पकड़े गई घटना को मात्र एक अफवाह बताया है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कहा मैंने कल रात एक के बाद एक तीन फिल्मे  देखीं। मुझे कई कॉल्स भी आए कि मुझे गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन ये सब एक अफवाह है और मैं अपने घर में सही सलामत हूं।

video: लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के लिए फरिश्ता बने सोनू सूद, ऐसे किया सभी के घर जाने का इंतजाम

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Guys I heard I got arrested, While I was having a movie marathon last night.

A post shared by Poonam Pandey (@ipoonampandey) on May 11, 2020 at 3:38am PDT

क्या था मामला
पूनम पांडे के वीडियो से पहले मीडिया रिपोर्ट की माने तो उन पर लॉकडाउन तोड़ने का आरोप लगाया गया था। वो अपने एक साथी के साथ बाहर घूम रही थी। जिस दौरान मुंबई पुलिस ने उन्हें और उनके साथी को गिरफ्तार किया गया।

पूनम पांडे ने Boyfriend संग शेयर की Bold तस्वीर, यूजर्स ने पूछा-इसके साथ कब डालोगी 'वैसा' Video

विवादों से है पुराना नाता
पूनम पांडे एक बार विवादों में तब आई थी जब उन्होंने अपने हाथों में सचिन तेंदुलकर की एक तस्वीर पकड़ी थी। इस तस्वीर में सचिन का चेहरा भगवान की प्रतिमा पर फोटोशॉप किया गया था। वहीं, भगवान बने सचिन के सामने एक पाकिस्तानी क्रिकेटर झुका हुआ दिखाया गया था।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें... 

 

comments

.
.
.
.
.