Friday, Mar 31, 2023
-->
poor children will get chance to prepare for engineering entrance exam through fortune 40

फॉर्चुनेट 40 के जरिए गरीब बच्चों को मिलेगा इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी का मौका

  • Updated on 1/18/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने वाले फिटजी द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया गया है। इसमें आठवीं से 9वीं कक्षा में जाने वाले और 10वीं से 11वीं कक्षा में जाने वाले छात्रों की जेईई मेन्स और जेईई एडवांस 2024 की तैयारी कराई जाएगी। इन छात्रों की मदद करने के लिए फिटजी फॉर्चुनेट 40 चयन परीक्षा का आयोजन कर रहा है।

नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया 19 जनवरी से होगी शुरू

जेईई मेन्स -जेईई एडवांस 2024 की कराएगा तैयारी
फॉर्चुनेट 40 में चयन के लिए छात्रों को 6 और 13 फरवरी को देशभर में आयोजित की जा रही परीक्षा में बैठना होगा। इस परीक्षा में चयनित हुए छात्रों को 100 फीसद छात्रवृत्ति के साथ कार्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा। फिटजी द्वारा कराया जाने वाला यह टेस्ट ऑनलाइन मोड में होगा इसे अभ्यर्थी घर बैठे भी दे सकेंगे। इस परीक्षा को देने वाले छात्र के माता-पिता की कुल मासिक आय 10 हजार रुपए से कम होनी चाहिए।

प्रो. रंगन बनर्जी बने आईआईटी दिल्ली के नए निदेशक

फॉर्चुनेट 40 में चुने गए छात्रों को मिलेगी 100 फीसद स्कॉलरशिप
फॉर्चुनेट 40 के बारे में फिटजी ग्रुप के निदेशक आर एल त्रिखा ने कहा कि आईआईटी में प्रवेश के लिए प्रतिस्पर्धा समय के साथ कठिन होती जा रही है। जेईई को क्रैक करने के लिए व्यवस्थित तैयारी व मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि के छात्र अक्सर असफल हो जाते हैं। फॉर्चुनेट 40 ऐसे ही छात्रों को बड़ी लीग में शामिल करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया फिटजी की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरु हो गई है। इस परीक्षा के नतीजे 27 फरवरी 2022 को जारी कर दिए जाएंगे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.