नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कांग्रेस ने आर्थिक असमानता बढऩे का दावा करने वाले एक सर्वेक्षण का हवाला देते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार की ‘आर्थिक महामारी’ के शिकार देश के गरीब और मध्यम वर्ग के लोग बने हैं। मुख्य विपक्षी दल ने यह भी कहा कि इस बार का आम बजट गरीबी और अमीरी के बीच खाई को पाटने पर केंद्रित हो तथा सरकार ‘ग्रॉस इकनॉमिक मिसमैनेजमेंट इंडेक्स’ (सकल आर्थिक कुप्रबंधन सूचकांक) की शुरुआत करे, ताकि आर्थिक असामनता की सच्चाई सामने आ सके।
उद्धव ठाकरे बोले- BJP का अवसरवादी हिंदुत्व बस सत्ता के लिए है, NDA सिकुड़ा
LIVE: Congress Party Briefing by Smt. @SupriyaShrinate at the AICC HQ. https://t.co/EtQttFQMJa — Congress (@INCIndia) January 24, 2022
LIVE: Congress Party Briefing by Smt. @SupriyaShrinate at the AICC HQ. https://t.co/EtQttFQMJa
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘कोविड महामारी पूरे देश ने झेली, लेकिन गऱीब वर्ग व मध्यम वर्ग मोदी सरकार की ‘आर्थिक महामारी’ के भी शिकार हैं। अमीर-गऱीब के बीच बढ़ती ये खाई खोदने का श्रेय केंद्र सरकार को जाता है।’’ ‘पीपल्स रिसर्च ऑन इंडियाज कंज्यूमर इकॉनमी’ के सर्वेक्षण में कहा गया है कि गत पांच वर्षों में सबसे गरीब 20 प्रतिशत भारतीय परिवारों की सालाना घरेलू आय करीब 53 प्रतिशत कम हो गई। इसी तरह, निम्न मध्यम वर्ग के 20 प्रतिशत लोगों की घरेलू आय भी 32 प्रतिशत घट गई।
मोबाइल फोन निर्माण से जुड़े मामलों में दखल नहीं देगा दूरसंचार विभाग : अश्विनी वैष्णव
कोविड महामारी पूरे देश ने झेली लेकिन ग़रीब वर्ग व मध्यम वर्ग मोदी सरकार की ‘आर्थिक महामारी’ के भी शिकार हैं। अमीर-ग़रीब के बीच बढ़ती ये खाई खोदने का श्रेय केंद्र सरकार को जाता है। #किसके_अच्छे_दिन pic.twitter.com/s5HT4038rH — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 24, 2022
कोविड महामारी पूरे देश ने झेली लेकिन ग़रीब वर्ग व मध्यम वर्ग मोदी सरकार की ‘आर्थिक महामारी’ के भी शिकार हैं। अमीर-ग़रीब के बीच बढ़ती ये खाई खोदने का श्रेय केंद्र सरकार को जाता है। #किसके_अच्छे_दिन pic.twitter.com/s5HT4038rH
राहुल गांधी बोले- देश में 4 करोड़ लोगों को गरीबी में धकेला गया
इस सर्वेक्षण के अनुसार, गत पांच वर्षों के दौरान देश के सबसे अमीर 20 प्रतिशत लोगों की आय 39 प्रतिशत बढ़ गई। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी इस सर्वेक्षण को लेकर ट्वीट किया, ‘‘मोदी सरकार सिफऱ् अमीरों के लिए है! यह अब सामने है - गरीब और गरीब - ‘हम दो हमारे दो’ की चांदी। पिछले 5 साल में - सबसे गरीब लोगों की आय 53 प्रतिशत कम, निम्न मध्यम वर्ग की आय 32 प्रतिशत कम, अमीरों की आय 39 प्रतिशत बढ़ी। गरीब-मध्यम वर्ग पर मार, मोदी सरकार है अमीरों की सरकार!’’ पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पहले ऑक्सफैड इंडिया की रिपोर्ट आई। अब ‘पीपल्स रिसर्च ऑन इंडियाज कंज्यूमर इकॉनमी’ की ओर से किया गया सर्वेक्षण सामने आया है, जिससे साबित होता है कि मोदी सरकार में अमीरी और गरीबी के बीच खाई बढ़ती जा रही है।’’
अखिलेश बोले- 26 जनवरी को संकल्प उठाएंगे, अमर जवान ज्योति फिर से जलाएंगे!
अब तो फ़ौज भी कह रही है “दुनिया में लोगों को धोखा कभी हो जाता है” मोदी जी, सच कहाँ छुपता है? https://t.co/We5ur3uOcS — Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) January 24, 2022
अब तो फ़ौज भी कह रही है “दुनिया में लोगों को धोखा कभी हो जाता है” मोदी जी, सच कहाँ छुपता है? https://t.co/We5ur3uOcS
उन्होंने कहा कि इस सर्वेक्षण साबित होता है देश की 60 प्रतिशत आबादी पांच साल पहले की अपनी कमाई के मुकाबले अब कम कमा रही है। सुप्रिया ने कहा, ‘‘एक के एक बाद जो सर्वेक्षण आ रहे हैं, उससे साबित होता कि अर्थव्यवस्था में कुछ गंभीर समस्याएं हैं और इसके लिए यह सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है। कांग्रेस प्रवक्ता ने सरकार से आग्रह किया, ‘‘इस बार के बजट का सिर्फ एक केंद्र बिंदु होना चाहिए कि अमीरों और गरीबों के बीच खाई कैसे पाटी जाए और लोगों के हाथ में पैसे दिए जाएं। अगर यह नहीं होता है तो बजट सिर्फ जबानी जमाखर्च होगा।’’ उन्होंने यह भी कहा, ‘‘सरकार को एक नये सूचकांक ‘ग्रॉस इकनॉमिक मिसमैनेजमेंट इंडेक्स’ की शुरुआत करनी चाहिए, ताकि पता किया जा सके कि इस सरकार ने कैसे निवेश, उपभोग और निर्यात प्रभावित किया है।’’
सेना के बैंड ने बजाई 'मोनिका ओ माई डार्लिंग' की धुन, मोइत्रा नाराज, अनुपम खेर ने किया बचाव
क्या दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं ऐश्वर्या राय बच्चन? Video में देखें खुद...
सिद्धू ने जेल का खाना खाने से किया इनकार, मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया...
उप्रः 18वीं विधानसभा का पहला सत्र शुरू,गवर्नर का अभिभाषण खत्म, विपक्ष...
MCD Exposed! निगम के स्कूलों का निरीक्षण कर बोली मालीवाल- छात्राएं...
मशहूर सिंगर संगीता साजिथ का हुआ निधन, इंडस्ट्री में दौड़ी शोक की लहर
'ग्लोबल हेल्थ लीडर्स अवार्ड' से सम्मानित होने पर PM मोदी ने आशा...
Delhi Rain: बारिश के चलते कई जगह ट्रैफिक जाम, उड़ाने प्रभावित, कहीं...
आजम खान बोले जब एक इंस्पेक्टर एनकाउंटर की धमकी दे सकता है, तो मेरी...
PM Modi Japan Visit: टोक्यो पहुंचे पीएम मोदी का जोरदार स्वागत, 'भारत...
Delhi Rain: दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह बारिश ने दी गर्मी से राहत, तेज...