Sunday, Jun 04, 2023
-->
power-cut-started-in-this-city-due-to-lack-of-coal

कोयले की कमी से इस शहर में शुरू हुई बिजली कटौती

  • Updated on 10/11/2021

नई दिल्ली, (टीम डिजिटल): कोयले की कमी से उपजे बिजली संकट की खबरें आप पिछले कुछ दिनों से पढ़ रहे हैं। आपको बताया जा रहा है कि कोयले की कमी से किस तरह बिजली का एक बड़ा संकट पैदा हो सकता है। लेकिन दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में यह संकट पैदा हो गया है। दरअसल, ग्रेटर नोएडा में कोयले की कमी से 4-4 घंटे की बिजली कटौती की जा रही है। जहां रविवार रात-सोमवार सुबह लोगों को 4 घंटे की बिजली कटौती का सामना करना पड़ा है। 

एनपीसीएल के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में चार घंटे तक की कटौती की गई है। फीडर वाइज यह कटौती की गई है। इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में दो से तीन घंटे की कटौती की गई है। औद्योगिक क्षेत्रों में शाम सात बजे के बाद कटौती की गई। अधिकारियों के मुताबिक, मांग के अनुरूप 20 से 80 मेगावाट तक बिजली कम मिल पा रही है। कभी 20 मेगावाट कम आती है तो कभी यह बढक़र 80 मेगावाट तक पहुंच जाती है। यही कारण है कि बिजली कटौती करनी पड़ रही है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.