Monday, May 29, 2023
-->
prabhas and pooja hegde movie prabhas 20 new poster come soon anjsnt

इसी सप्ताह रिलीज होगा प्रभास 20 का पहला लुक! एक साथ नजर आएंगे पूजा हेगड़े और प्रभास

  • Updated on 7/8/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पैन इंडिया स्टार प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म अब रिलीज के करीब पहुंच रही है! उनकी आगामी फिल्म के निर्माताओं ने एक पोस्टर जारी किया है जिसमें 10 जुलाई 2020 में फिल्म का पहला लुक पोस्टर रिलीज करने की घोषणा की गई है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

अप्रैल 17, 2019 को 7:48पूर्वाह्न PDT बजे को Prabhas (@actorprabhas) द्वारा साझा की गई पोस्ट

पोस्टर के बीचोबीच एक घड़ी के साथ 'फर्स्ट लुक' लिखा हुआ है और घड़ी की सुई 10 बजे की ओर इशारा कर रही है, जो यह दर्शाता है कि 'प्रभास 20’ का पहला लुक सुबह 10 बजे रिलीज होगा।

सुशांत की मौत के बाद करण जौहर की हुई ऐसी हालत, दोस्त ने बताया- आंखों देखा सच!

फिल्म में पूजा हेगड़े, भाग्यश्री, मुरली शर्मा, सचिन खेडेकर, प्रियदर्शी, साशा छेत्री, कुणाल रॉय कपूर और सथ्यन जैसे कलाकारों की टुकड़ी नजर आएगी।'प्रभास 20' राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित और कोटागिरी वेंकटेश्वर राव द्वारा एडिट की गई है।

Covid 19 पर बनेगी डॉक्‍यूमेंट्री, बॉलीवुड का यह मशहूर एक्टर बयां करेगा दास्तां

फिल्म की सिनेमैटोग्राफी मनोज परमहंस द्वारा की गई है और फिल्म के प्रोडक्शन डिजाइनर आर रवींद्र हैं।फिल्म का निर्माण भूषण कुमार ने अपने बैनर टी-सीरीज़ के साथ-साथ यूवी क्रिएशन्स के वामसी प्रमोद के साथ किया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.