Friday, Sep 29, 2023
-->
prabhas gives the biggest non-holiday open in 2019 with saaho

'साहो' के साथ बॉलीवुड में प्रभास ने दी 2019 की सबसे बड़ी नॉन-हॉलिडे ओपन

  • Updated on 2/29/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। प्रभास (Prabhas) ने बाहुबली (Baahubali), बाहुबली 2 (Baahubali2) जैसी अविश्वसनीय हिट दी हैं और बॉलीवुड (Bollywood) में भी अपने प्रशंसक बना लिए हैं। साहो (Sahoo) में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करते हुए, प्रभास ने एक गहरी छाप छोड़ी दी है।

Pics: इस हफ्ते इंस्टाग्राम पर इन सितारों ने मचाई सनसनी

30 अगस्त 2019 में बड़े पर्दे पर साहो ने दी दस्तक
साहो ने 30 अगस्त 2019 में बड़े पर्दे पर दस्तक दी थी और हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 24.20 करोड़ रुपए के साथ अपनी धमाकेदार शुरुआत की थी जो 2019 में नॉन-हॉलिडे पर सबसे अधिक कमाई करने वाली ओपेनिंग फिल्म बन गयी है।

Mr. India के सीक्वल पर जावेद अख्तर ने शेखर कपूर पर बोला हमला, कहा- आइडिया मैंने दिया था

साल की शुरुआत में  फिल्म को किया गया जपान में रिलीज
जोड़ी ने बड़े पर्दे पर आग लगा दी है और प्रशंसकों द्वारा सभी एक्शन सीक्वेंस बेहद पसंद किये गए है जो जानदार थे। साहो का शुमार सर चढ़ कर बोल रहा है और फिल्म को इस साल की शुरुआत में जापान में भी रिलीज किया गया था जहाँ अपने पसंदीदा एक्शन सुपरस्टार को देखने के लिए सिनेमाघरों को प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।

जावेद अख्तर ने 'थप्पड़' के लिए मेकर्स का किया शुक्रिया, कहा- मील का पत्थर होगी साबित

प्रभास जल्द नाग अश्विन द्वारा निर्देशित अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगे
निस्संदेह, प्रभास की फैन फॉलोइंग अविश्वसनीय है और हर दिन इसमें इजाफा हो रहा है। अभिनेता ने अपने आराम क्षेत्र से बाहर निकलकर अपने प्रशंसकों के लिए हिंदी भी सीखी है जो यही साबित करता कि अभिनेता अपने काम के प्रति कितना समर्पित है। प्रभास जल्द नाग अश्विन द्वारा निर्देशित अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगे।  

comments

.
.
.
.
.