Saturday, Jun 03, 2023
-->
prabhas open the secret of own marriage

'साहो' की रिलीज से पहले बाहुबली ने खोला राज ,घरवालों की मर्जी से करेंगे शादी लेकिन...

  • Updated on 8/24/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बाहुबली(Bhaubali) स्टार प्रभास(Prabhas) अपनी अपकमिंग फिल्म साहो के लिए खूब सुर्खिंयों में बनी हुई हैं। ऐसे में  एक मीडिया हाउस ने इंटरव्यू के दौरान उनसे शादी को लेकर सवाल पुछा कि वो लव मैरिज करेंगे या अरेंज ?

इस पर प्रभास ने जवाब देते हुए कहा कि इसस पहले भी मुझसे कई बार शादी को लेकर सवाल पुछें गए लेकिन किसी ने ये नहीं पुछा कि मैं लव मैरिज करुंगा या अरेंज। मेरें सभी फैंस को इस बारे में जानने का पूरा हक कि मैं शादी को लेकर क्या सोचता हूं। मैं हमेशा से चाहता हूं कि लव मैरिंज करुंगा वो भी अपने परिवार वाले की अनुमति लेकर। 

screengrab from saaho video

 

ये स्टार्स आएंगे फिल्म में नजर
'साहो' ह एक मल्टी स्टारर फिल्म है और निर्माताओं द्वारा फिल्म से हर नए कैरेक्टर पोस्टर रिलीज के साथ दर्शकों के बीच उत्साह देखने मिल रहा है। फिल्म के सभी कैरेक्टर पोस्टर जनता के बीच उत्साह पैदा कर रहे हैं और सभी स्टार दमदार लुक में नजर आ रहे है।

सारा के चक्कर में कार्तिक ने कैटरीन को दिया धोखा, छोड़ डाला इतना बड़ा इवेंट

सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है "साहो" में सुपरस्टार प्रभास अपने एक्शन का दमखम दिखाते हुए नजर आएंगे। बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के साथ इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु तीन भाषाओं में शूट किया जा रहा है।'साहो' में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर, चंकी पांडे, अरुण विजय और मुरली शर्मा एंटरटेनमेंट का तड़का लगाते हुए नजर आएंगे।

लता मंगेशकर का गाना गाकर फेमस हुईं इस महिला को अब हिमेश की फिल्म में मिला ऑफर

"साहो" एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत किया गया है तथा यूवी क्रिएशंस द्वारा निर्मित और सुजीत द्वारा निर्देशित किया है। श्रद्धा कपूर और प्रभास अभिनीत फिल्म 30 अगस्त 2019 में रिलीज होने के लिए तैयार है।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.