Saturday, Sep 30, 2023
-->
prabhas-share-new-poster-of-saaho

प्रभास ने पूरा किया अपना वादा, शेयर किया साहो का नया पोस्टर

  • Updated on 5/21/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। साउथ ही नहीं बॉलीवुड के बाहुबली प्रभास (prabhas) ने अपने अपकमिंग फिल्म साहो (Saaho) से अपना लुक शेयर किया है। अपने इस लुक में प्रभास काफी अलग नजर आ रहे हैं जो उनके फैंस को काफी पंसद भी आ रहा है।
अपने इस लुक को शेयर करते हुए प्रभास ने लिखा कि  ‘मेरे प्यारे फैंस ये आप लोगों के लिए है, मेरी अगली फिल्म साहो का ऑफिशियल पोस्टर।  फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी।’


 बता दें कि अपने इस लुक से पहले प्रभास ने  वादा किया था कि वो अपने फैंस के लिए कुछ सरप्राइज प्लान कर रहे हैं जिसे वो 21 मई यानि की आज देंगे। 

इससे पहले, शेड्स ऑफ साहो की श्रृंखला को काफी सरहाया गया था और साथ ही वीडियो में दिखाए गए भारीभरकम स्टंट ने फिल्म के प्रति अधिक जिज्ञासु कर दिया था। शेड्स ऑफ साहो का पहला वीडियो मेकर्स द्वारा प्रभास के जन्मदिन पर जारी किया था।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Hello darlings... A surprise coming your way, tomorrow. Stay tuned... #SaahoSurprise

A post shared by Prabhas (@actorprabhas) on May 19, 2019 at 11:31pm PDT

साउथ सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अभिनीत 'साहो' बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, जिसे हिंदी, तमिल और तेलुगु इन तीन भाषाओं में शूट किया जा रहा है। साहो में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर और चंकी पांडे एंटरटेनमेंट का तड़का लगाते हुए नजर आएंगे।

 

इस फिल्म को देश के आस-पास और बाहरी स्थानों पर फिल्माया जा रहा है। बहु प्रतिभाशाली अमिताभ भट्टाचार्य के लिरिक्स और शंकर-एहसान-लॉय की अद्भुत तिकड़ी के संगीत के साथ, यह आपकी प्लेलिस्ट में जगह बनाने के लिए तैयार है। गुलशन कुमार की टी-सीरीज और भूषण कुमार और यूवी क्रिएशन प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत 'साहो' सुजीत द्वारा निर्देशित है और वामसी, प्रमोद और विक्रम द्वारा निर्मित है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.