Monday, Dec 11, 2023
-->
prabhudeva-starring-film-mercury-teaser-release

डांस के बाद अब सबको डराने आ रहे हैं प्रभुदेवा, 'मरक्यूरी' का TEASER रिलीज

  • Updated on 3/8/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अभिनेता-निर्देशक और साउथ के डांस किंग कहे जाने वाले प्रभुदेवा की मोस्ट अवेटेड तमिल फिल्म 'मरक्यूरी' का ऑफिशियल टीजर रिलीज कर दिया गया है। इस टीजर को प्रभुदेवा और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने खुद अपने-अपने टि्वटर अकाउंट पर शेयर किया है। तरण आदर्श ने अपने इस ट्वीट में एक लाइन लिखी है ‘Silence is the most powerful scream'

हैरान कर देगा प्रभुदेवा का डरावना लुक

टीजर में प्रभुदेवा ने अपने डरावने लुक से सभी को हैरान कर दिया है। इससे पहले प्रभुदेवा को इतने डरावने लुक में नहीं देखा गया था, इसलिए इनका ये लुक हर किसी को डराने के लिए काफी है। इस फिल्म का साउंड स्कोर भी इसके सीन को परफेक्ट बना रहा है। इस फिल्म के निर्देशक कार्तिक सब्बाराज अवॉर्ड विनिंग फिल्म जिगरथंडा के लिए जाने जाते हैं। 

अप्रैल में रिलीज होगी फिल्म
प्रभुदेवा की ये डरावनी फिल्म इसी साल 13 अप्रैल को रिलीज की जाएगी। माना जा रहा है कि ये फिल्म एक साइलेंट थ्रिलर है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.