Thursday, Mar 30, 2023
-->
pradhan mantri garib kalyan yojana narendra modi address nation djsgnt

PM गरीब कल्याण योजना में कौन देता है पैसा? जानें, कैसे सरकार करती है इतनी बड़ी रकम की व्यवस्था

  • Updated on 7/1/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कोरोना संकट के बीच पीेएम मोदी एक बार फिर से देश के सामने आए। पीएम मोदी का छठा संबोधन कोरोना वायरस और अनलॉक के ईर्द गिर्द रहा। अपने संबोधन की शुरूआत पीएम ने अनलॉक से की जिसमें उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेसिंग, मास्क व समय-समय पर हाथ धोने के नियम को अपनाए रखने की अपील की। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान गरीब व जरूरतमंदों की पेट की चिंता करते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की अवधि नवंबर तक बढ़ा दी है।

Corona: पटना में दुल्हे के लिए जानलेवा बना शादी समारोह, 95 गेस्ट हो गए पॉजिटिव

आइए जानते है कि क्या है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना जिसके ईर्द गिर्द ही रहा पीएम मोदी का छठा संबोधन:- 

देशभर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के चलते लागू लॉकडाउन के दौरान कोई गरीब व मजदूर लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके लिए बीते दिनों पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत 1.7 लाख करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा की गई थी। आज के संबोधन के बाद इस योजना 90 हजार करोड़ रूपये की अतिरिक्त राशि जोड़ी जाएगी।   

अब नवंबर तक मिलेंगे 500 रुपए प्रति माह
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के मुताबिक 20.6 करोड़ गरीब महिलाओं के जनधन अकाउंट में तीन माह (अप्रैल से जून) तक 500 रुपए प्रति माह जमा किए जाते थे। पीएम के आज के संबोधन के बाद अब इसकी मियाद नवंबर तक बढ़ा दी गई जाएगी। साथ ही लोगों को लॉकडाउन के चलते सिलेंडर लेने में किसी भी तरह की आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े इसके लिए भी सरकार नेे उज्जवला योजना के तहत तीन माह तक फ्री में सिलेंडर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया था। अब यह सुविधा नवंबर तक जारी रहेगी। 

इस साल ऑन लाइन होगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, कोरोना पर ही केंद्रित रहेंगे योगाभ्यास

नवंबर 2016 को लॉन्च हुई थी योजना
पीएम गरीब कल्याण योजना के चलते प्रधानमंत्री गरीबों तक हर संभव मदद उपलब्ध करा रहे हैं। दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार ने इस योजना को 28 नवंबर, 2016 में लॉन्च किया था। अवैध कमाई के जरिए छिपाए हुए पैसे को जब आयकर दाता द्वारा घोषित किया जाता है। कुल छिपाई गई राशि में अगर आयकर दाता 50 प्रतिशत राशि टैक्स के तौर पर स्वेच्छा से देता है। तब बिना किसी कानूनी कार्रवाई के पीएम गरीब कल्याण स्कीम में 50 प्रतिशत राशि पेनल्टी के तौर पर जमा कर दी जाती है। 

लॉकडाउन इफेक्ट: न रोजगार, न पहचान पत्र, न बैंक खाता फिर कैसे मिलेगा मजदूरों को मुआवजा?

कहां से आता है योजना में पैसे
आयकर दाता द्वारा अघोषित आय पर लगने वाली 50 प्रतिशत पेनल्टी में से 30 प्रतिशत हिस्सा टैक्स में चला जाता है। इसके साथ ही 10 प्रतिशत हिस्सा पेनल्टी में कट जाता है। बची राशि का 33 प्रतिशत पीएम गरीब कल्याण सेस के तौर पर जमा कर लिया जाता है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.