Tuesday, May 30, 2023
-->
prakash jha claims to have exposed the hypocritical baba in aashram chapter 2 film  albsnt

Aashram Chapter 2 फिल्म में पाखंडी बाबा की पोल खोलने का प्रकाश झा ने किया दावा, देखें Video

  • Updated on 11/13/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉबी देओल की वेब सीरीज़ आश्रम चैप्टर 2 रिलीज हो चुका है।इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। प्रकाश झा के निर्देशन में बनकर तैयार आश्रम चैप्टर 2 फिल्म को लेकर विवाद भी खड़ा हुआ है। हालांकि एक खास बातचीत में प्रकाश झा ने इसे नकार दिया है। प्रकाश झा एक ऐसे निर्देशक है जो हमेशा से अपने फिल्म के माध्यम से समाज को नई दिशा देने का काम करते रहे है। 

आयुष शर्मा की आगमी फिल्म 'अंतिम' की शूटिंग जल्द होगी पुणे में शुरु

प्रकाश झा ने पंजाब केसरी (Punjab Kesari)/ नवोदय टाइम्स (Navodaya Times)/ जगबाणी (Jagbani)/ हिंद समाचार (Hind Samachar) से बातचीत की है। इस बातचीत में उन्होंने बाबाजी की गुत्थी के पूछे सवाल को वैसे तो टाल दिया। लेकिन संकेत दिया कि यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आएगा। प्रकाश झा ने इस बातचीत के दौरान यह भी खुलासा किया किस तरह से शूटिंग के लिये एक खंडहर को महल बनाया गया है। नए रुप में तैयार किया। जिसमें तकरीबन पांच महीनें लग गए। 

‘वीर जारा’ की 16वीं वर्षगांठ पर संजीव कोहली ने बताया कि ‘तेरे लिए’ गाना बनाने में हुई इतनी मेहनत

प्रकाश झा ने इस बात पर अफसोस जताया कि आजकल पाखंडी बाबा आमजनों को ठगने के लिये नए-नए हथकंडे अपनाते रहते है। इसके लिये वे लोग अपना दुकान भी सजाते है। यहां तक कि आज के बाबा चमक-धमक ज्यादा दिखाते है। ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा पहुंच सकें। यह लोग अपने कर्मों के माध्यम से आहत करते है। जिस पर यह कहानी केंद्रित है।
 

 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.