Wednesday, Mar 22, 2023
-->
pramila-jayapal-1st-south-asian-american-woman-chair-us-house

अमेरिकी सदन की अध्यक्षता करने वाली पहली दक्षिण एशियाई महिला बनीं प्रमिला जयपाल

  • Updated on 6/5/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कांग्रेस की भारतीय-अमेरिकी सदस्य (Indian American Congress woman) प्रमिला जयपाल (Pramila Jayapal ) मंगलवार को प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठते ही सदन की अध्यक्षता करने वाली पहली दक्षिण एशियाई अमेरिकी महिला बन गईं।

इमरान को देने के लिए सांप के चमड़े से बने चप्पल जब्त, 50 हजार के जुर्माने के बाद वापस

वॉशिंगटन डीसी से डेमोक्रेटिक पार्टी की सदस्य जयपाल (53) ने ट्वीटर पर मंगलवार को सत्र की क्लिप साझा की जिसमें वह अस्थायी अध्यक्ष के तौर पर सदन की अध्यक्षता कर रही हैं। जयपाल ने क्लिप के साथ लिखा, ‘‘मैं आज प्रतिनिधि सभा की अध्यक्षता करने वाली पहली दक्षिण एशियाई अमेरिकी महिला बन गई।

केजरीवाल ने थपथपाई अपनी पीठ, कहा- राजधानी में है ईमानदार सरकार

हमारे देश के इतिहास में सबसे विविध कांग्रेस की सेवा करना गर्व की बात है।’’ कांग्रेस में 17 एशियाई अमेरिकी है जो एक रिकॉर्ड है। इनमें से 14 सदस्य प्रतिनिधि सभा और तीन सीनेट में हैं। हालांकि नैंसी पेलोसी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष के तौर पर जनवरी 2019 से सेवाएं दे रही हैं, लेकिन सदन में बहुमत दल के सदस्य बारी बारी अस्थायी तौर पर अध्यक्षता करते हैं।   

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.