Saturday, Sep 30, 2023
-->
prashant bhushan shock on sedition charge editor gujarati news portal news cm vijay rupani rkdsnt

CM रुपानी को लेकर गुजराती न्यूज पोर्टल के संपादक पर गिरी गाज, प्रशांत भूषण हैरान

  • Updated on 5/12/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। गुजराती न्यूज पोर्टल के संपादक पर प्रदेश की भाजपा सरकार ने देशद्रोह के आरोप में केस किया है। दरअसल, गुजराती न्यूज पोर्टल में खबर लगाई गई थी कि भाजपा आलाकमान गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी को हटाकर उनकी जगह किसी और पद पर बैठा सकता है। इस खबर पर वरिष्ठ वकील और सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत भूषण ने हैरानी जताई है। 

संबित पात्रा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, पुलिस ने पूछताछ के लिए जारी किया नोटिस

 

प्रियंका गांधी बोलीं- यूपी की मंडियों में 3-3 दिन तक खड़े रहते हैं किसान, कोई सुनवाई नहीं

अपने ट्वीट में प्रशांत भूषण ने लिखा है, 'क्या बात है! एक गुजराती न्यूज पोर्टल के संपादक को देशद्रोह के आरोप में इसलिए बुक किया गया है कि उन्होंने अपनी न्यूज में इशारा किया था कि भाजपा हाई कमांड मुख्यमंत्री विजय रूपानी को उनकी पोस्ट से हटाकर किसी और को ला सकती है! देशद्रोह किसी भी बात करे लिए! कोई कानून का शासन नहीं!'

PM मोदी के राष्ट्र संबोधन से पहले कांग्रेस ने दागे सवाल, मजदूरों समेत उठाए कई मुद्दे

इस खबर को लेकर मीडिया जगत में भी कड़ी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है। कई वरिष्ठ पत्रकारों ने सरकार के इस कदम की आलोचना करते हुए अभिव्यक्ति की आजादी और मीडिया की स्वतंत्रता में हस्तक्षेप करार दिया है। दरअसल, गुजरात कोरोना संकट को उस तरह नहीं निपट पा रहा है, जिस तरह से गुजरात मॉडल की दुनियाभर में वाहवाही की जा रही थी। 

कोरोना लॉकडाउन 4.0 की तैयारी में सरकार, पीएम मोदी ने दिए संकेत

गुजरात में कोरोना मामले में देश में महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर है। गुजरात में अब तक 513 लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात में सीएम ने हाल ही में कोरोना से निपटने के लिए केंद्र से मदद की गुहार लगाई है। ऐसे में रुपानी की नेतृत्व क्षमता पर सोशल मीडिया में सवाल उठ रहे थे। इसको लेकर सुब्रमण्यम स्वामी ने भी एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने आनंदी बाई पटेल की वापसी पर जोर दिया था।

अरूंधति राय बोलीं- देश को दिमाग, दिल और जिम्मेदारी की जरुरत है, दिखावे की नहीं

कोरोना लॉकडाउन में ट्रेनों की आवाजाही के बाद भी अखिलेश संतुष्ट नहीं, पूछे सवाल

आजम खान और उनके खानदान के बचाव में उतरे मशहूर शायर मुनव्वर राणा

इस मुद्दे पर गुजरात के कांग्रेस नेता अमित चवडा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'गुजरात में मौजूदा हालात में विफल @vijayrupanibjp की जगह @mansukhmandviya को गुजरात की जिम्मेदारी मिल सकती है,ऐसी खबर के लिए गुजराती न्यूज़ पोर्टल के एडिटर #धवलपटेल पर  राजद्रोह का केस करवाने वाले @PradipsinhGuj @dgpgujarat , ये ट्वीट करने वाले @Swamy39 पर केस दर्ज नही करेंगे?'

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.