Sunday, Mar 26, 2023
-->
Prashant Kishor had asked JDU to merge with Congress: Nitish Kumar JDU

प्रशांत किशोर ने जदयू का कांग्रेस में विलय कर लेने को कहा था : नीतीश

  • Updated on 10/9/2022

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को दावा किया कि चुनाव रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने उनसे जदयू का कांग्रेस में विलय कर लेने को कहा था। समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण के जन्मस्थान सिताब दियारा में संवाददाताओं से बातचीत में कुमार ने दावा किया कि किशोर भाजपा के लिए काम कर रहे हैं। 

लालू के बेटे होने की वजह से उप मुख्यमंत्री बने तेजस्वी : प्रशांत किशोर 

 

उन्होंने कहा, ‘ हाल में वह अपनी मर्जी से मुझसे मिलने आए थे। मैंने उन्हें निमंत्रित नहीं किया था। वह बहुत कुछ बोलते हैं, लेकिन इस तथ्य को छिपा जाते हैं कि एक बार उन्होंने मुझसे मेरी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर लेने को कहा था।’ 

मैं बेहद धार्मिक आदमी हूँ, मेरा जन्म श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन हुआ था... - केजरीवाल

मुख्यमंत्री किशोर के इस दावे पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि जदयू की अगुआई करने के हाल के उनके अनुरोध को उन्होंने ठुकरा दिया। कुमार ने कहा, ‘वह जो भी बोलना चाहते हैं, उन्हें बोलने दें। वह जो कुछ भी बोलते हैं, उसका कोई मतलब नहीं है।’

हरियाणा की आदमपुर सीट से कुलदीप बिश्नोई के बेटे होंगे भाजपा उम्मीदवार

comments

.
.
.
.
.