नई दिल्ली,(टीम डिजिटल):दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर में बिजली चोरी और बिल भुगतान की समस्या को निपटाने के लिए अब विद्युत निगम जिले के 3.25 लाख उपभोक्ताओं के यहां प्रीपेड मीटर लगाएगा। इसके बाद बिजली इस्तेमाल करने से पहले ही उपभोक्ता को अग्रिम भुगतान करना होगा। पैसा खत्म होते हुए आपकी बिजली आपूर्ति बंद हो जाएगी।
मुख्य अभियंता विद्युत निगम वीएन सिंह ने बताया कि पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड 2024 तक सामान्य मीटर हटाकर प्रीपेड मीटर लगाएगा। इसके लिए संस्था का निर्धारण मुख्यालय स्तर से ही होना है। मेरठ और सहारनपुर जोन में इसका ट्रायल शुरू है। घर, उद्योग समेत अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर जुलाई से इसकी शुरुआत होगी। इसके बाद बिजली सिस्टम मोबाइल और डिश टीवी की तरह काम करेगा। आप रिचार्ज कराएंगे तो ही बिजली मिलेगी। वर्तमान में बकाया बिजली बिल वसूली और चोरी रोकना निगम के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। निगम का पूरा सिस्टम इसी में लगा रहता है। बिजली चोरी रोकने को खुले तारों की जगह एबी केबल के साथ ही आम्र्ड केबल डाले जाएंगे।
वर्तमान में निगम का करीब 200 करोड़ रुपए बिजली भुगतान बकाया पीवीवीएनएल का उपभोक्ताओं पर औसतन 15 प्रतिशत बिजली बिल हर माह बकाया रह जाता है। वर्तमान में निगम का करीब 200 करोड़ रुपए बिजली भुगतान बकाया है। ग्रामीण क्षेत्रों में 29 प्रतिशत तक लाइन लास है। यह निगम के लिए बड़ी चुनौती है। लाइन लास कम करने पर विशेष फोकस है।
रीवैम्प योजना के तहत लग रहे मीटर पीवीवीएनएल पुनरुत्थान वितरण क्षेत्र योजना के तहत पीवीवीएनएल के 13 जिलों में करीब 13 हजार करोड़ से काम होगा। प्रीपेड मीटर भी इसी योजना का हिस्सा है। केंद्र सरकार ने 2026 तक सभी शहरों में प्रीपेड मीटर लगाने का लक्ष्य रखा है। इसके तहत निगम ने काम शुरू कर दिया है।
तिरंगे पर खड़े होकर अदा कर रहा था नमाज, सीआईएसएफ ने पकड़ किया पुलिस...
मध्य प्रदेश: जैन बुजुर्ग को मुस्लिम समझ पीट-पीट कर मार डाला, आरोप BJP...
अब दिल्ली में आग बुझाने के लिए आएंगे रोबोट, केजरीवाल सरकार की अनोखी...
अधीर रंजन चौधरी के ट्वीट पर बवाल! राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए...
शिवलिंग पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले प्रोफेसर की गिरफ्तारी पर DU...
पूर्व पीएम राजीव गांधी को राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- वो एक...
Char Dham Yatra 2022: यमुनोत्री हाइवे की सेफ्टी वॉल धंसीं, 10 हजार...
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में भाजपा पर जमकर बरसे राहुल गांधी, कहा- BJP ने...
दिल्ली: शिवलिंग पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले हिंदू कॉलेज के...
CNG Price Hike: महंगाई की मार! दिल्ली एनसीआर में फिर बढ़े सीएनजी के...