Friday, Jun 09, 2023
-->
Preparations for Panchayat elections in Jammu and Kashmir BDC elections were held last year

जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव की तैयारी जोरों पर, पिछले साल हुए थे बीडीसी चुनाव

  • Updated on 1/18/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में ग्राम पंचायतों के पंच और सरपंच के करीब 13,000 खाली पदों के लिए अगले महीने चुनाव हो सकते हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि इस संबंध में 25 जनवरी को अधिसूचना जारी किए जाने का अनुमान है।

यदि ये चुनाव हुए तो जम्मू-कश्मीर में धारा 370 के प्रावधानों को खत्म करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के बाद वहां ये पहला चुनाव होंगे।

मोदी सरकार के 36 मंत्री आज से जम्मू-कश्मीर का करेंगे दौरा

25 जनवरी को अधिसूचना जारी किए जाने का अनुमान
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच के करीब 13,000 खाली पदों के लिए अगले महीने चुनाव हो सकते हैं और इस बारे में 25 जनवरी को अधिसूचना जारी किए जाने का अनुमान है।

फिर अमेरिका की शरण में PAK, कहा- कश्मीर पर मध्यस्थता करें ट्रंप

20,093 पदों में 12,500 से अधिक सीटें खाली
चुनाव की पूरी प्रक्रिया फरवरी में ही संपन्न होने का अनुमान है। ये पद पिछले साल नवंबर से खाली हैं, जब वहां स्थानीय निकाय चुनाव हुए थे। कश्मीर में पंच और सरपंच के 20,093 पदों में 12,500 से अधिक सीटें खाली हैं। इससे पहले 2018 में हुए स्थानीय निकाय चुनावों का नेशनल कॉन्फ्रैंस और पीडीपी ने बहिष्कार किया था। 

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर आरोप, DSP दविंदर को चुप कराने का जिम्मा NIA को सौंपा

ब्लाक डेवलपमेंट काउंसिल चुनाव
बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाए जाने के बाद पहली बार यहां पंचायतों के ब्लाक डेवलपमेंट काउंसिल का चुनाव (Block Development Council Elections) हुआ, जिसमें निर्दलियों का दबदबा रहा।

यहां कुल 307 पदों पर चुनाव करवाया गया, जिसमें से 217 पर निर्दलीयों ने जीत हासिल की है। जिसमें कश्मीर संभाग में 18, जम्मू में 52, और लद्दाख में 11 सीटें हैं।

UN में कश्मीर मुद्दा उठा चीन को मुंह की खानी पड़ी, सदस्य देशों ने बताया द्विपक्षीय मामला

बीडीसी चुनाव में सौ फीसदी मतदाताओं ने किया था मतदान
उस बीडीसी चुनाव के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि क्षीनगर में सौ फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया था। वहीं अनंतनाग में 90.5, कठुआ में 99.4, कारगिल में 98.3, बांदीपोरा में 97.6, किश्तवाड़ा में 99.5, बारामुला में 97.1, कुपवाड़ा में 95.9, गांदरबल में 95.1, डोडा में 99.2, लेह में 97.3, पुंछ में 99.3 फीसदी मतादान हुआ था।

comments

.
.
.
.
.