नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नए साल की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को देशवासियों को शुभकामनाएं दी और उनसे नये साल में देश एवं समाज की प्रगति के अभियान में योगदान देने का संकल्प लेने का आह्वान किया। राष्ट्रपति भवन के बयान के अनुसार, राष्ट्रपति कोविंद ने अपने संदेश में कहा, ‘‘ आशा है कि यह नया साल हमारे जीवन में शांति, समृद्धि और भाइचारे की भावना को मजबूत बनायेगा । इस अवसर पर हम देश एवं समाज की प्रगति के अभियान में योगदान देने का संकल्प लें ।’’
नए साल में Banks उपभोक्ताओं को झटका, ATM से लेनदेन पर ज्यादा शुल्क लगेगा
राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ नये वर्ष 2022 के उल्लासपूर्ण अवसर पर मैं भारत और विदेशों में रहने वाले हमारे देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। ’’ राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि आशा करते हैं कि नया साल 2022 आपके जीवन में खुशियां और अच्छे स्वास्थ्य के साथ सफलता एवं समृद्धि लायेगा। वहीं, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नव वर्ष 2022 की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी और कहा कि नववर्ष नवीन उल्लास और नई उमंग का प्रतीक है तथा यह नई आशाओं और नए संकल्पों का भी अवसर है।
उत्तराखंड की धामी सरकार ने दलित भोजनमाता को फिर किया बहाल, 31 के खिलाफ FIR
उन्होंने कहा, ‘‘ यह दिन हमें प्रेरणा देता है कि हम स्वयं को देश की उन्नति तथा देशवासियों के कल्याण के लिए नई ऊर्जा के साथ समर्पित करें।’’ लोकसभा सचिवालय के बयान के अनुसार, बिरला ने कहा, ‘‘ हमारी चेतना और हमारे विवेक में भारत के नवनिर्माण का लक्ष्य हो। हमारा प्रत्येक कर्म समाज के अंतिम व्यक्ति के जीवन को बेहतर बनाने में योगदान करे।’’
केजरीवाल ने लोगों से ‘घर के अंदर रहने’ की अपील की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को लोगों को नए साल की पूर्व संध्या पर बधाई दी और संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर उनसे घर के अंदर रहने और कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता और सरकार मिलकर कोरोना को फिर से वैसे ही हराएंगे, जैसे पहले हराया था। केजरीवाल ने नव वर्ष के मौके पर अपने संदेश में कहा, ‘‘दिल्ली में फिर से कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं। आपकी सरकार प्रसार को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है। मैं व्यक्तिगत रूप से तैयारियों को देख रहा हूं और हर निवासी के बारे में बहुत चिंतित हूं।’’
इत्र कारोबारी पीयूष जैन से करोड़ों की जब्ती पर सीतारमण बोलीं- बरामद नकदी BJP की नहीं है
उन्होंने 2022 में देश के लोगों के लिए खुशी की कामना करते हुए कहा, ‘‘कृपया बेवजह घर से बाहर न निकलें, मास्क पहनें और समय पर टीके की खुराक लें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि हमारे देश और पूरी दुनिया को जल्द से जल्द इस महामारी से मुक्ति मिले।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पूरा देश उन्नति करे, सबके जीवन में ढेर सारी समृद्धि आए, सभी स्वस्थ रहें और खुश रहें।’’ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने नए साल के मौके पर अपने संदेश में लोगों के जीवन में ‘‘खुशी और स्वास्थ्य की नई रोशनी’’ आने की कामना की। उन्होंने स्कूलों और कॉलेजों के युवाओं से अपील की कि वे खेलें और कड़ी मेहनत करें और उद्यमशीलता की मानसिकता को अपनाएं।
AAP के संजय सिंह बोले - भाजपा और इसके नेता तो 'गोडसेवादी’’ हैं
ठाकरे ने लोगों से कोविड के खिलाफ सावधान रहने की अपील की नववर्ष की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों से सावधान रहने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि उनके व्यवहार से कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार नहीं हो। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘हम रूकना नहीं चाहते हैं, लेकिन हमें सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है, चाहे कितनी ही चुनौतियां क्यों ना आएं।’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘नववर्ष हम सभी के जीवन में खुशियां और समृद्धि लाए। इसके लिए, आइए हम सभी बेहतर स्वास्थ्य का संकल्प लें। ’’ महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप के मामलों सहित 8,067 मामले सामने आए, जो एक दिन पहले सामने आए 2,699 मामलों से अत्यधिक वृद्धि होने को प्रर्दिशत करता है। वहीं, पिछले 24 घंटे में आठ संक्रमितों की मौत भी हुई है।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
‘इंडिया' गठबंधन के घटक दलों ने राष्ट्रीय स्तर पर जाति आधारित जनगणना...
जदयू को छोड़ने वाले अजय आलोक को भाजपा ने राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त...
CBI ने दो मणिपुरी किशोर छात्रों की हत्या के मामले में 4 लोगों को...
बिहार में जाति आधारित आंकड़े आने के बाद राहुल गांधी बोले- भारत के...
गांधीवाद पर पाखंड और गोडसे का महिमामंडन करने वालों को बेनकाब करेगी...
अजय माकन को पवन बंसल की जगह कांग्रेस का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया
बंगाल की जनता के बकाए का भुगतान होने तक आंदोलन जारी रहेगा: TMC नेता...
SEBI ने सूचीबद्ध कंपनियों के लिए अफवाह का खंडन या पुष्टि करने की...
दिल्ली में ISIS का मोस्ट वांटेड आतंकवादी शाहनवाज गिरफ्तार
राहुल गांधी पहुंचे अमृतसर, स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था