Sunday, Apr 02, 2023
-->
prevention-of-corona-infection-health-department-will-impose-booster-dose-at-74-health-centers

कोरोना संक्रमण से बचाव: स्वास्थ्य विभाग 74 स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाएगा बूस्टर डोज

  • Updated on 7/14/2022

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 15 जुलाई यानी आज से 18 से 59 आयु वर्ग के लोगों को भी कोविड वैक्सीन की निशुल्क बूस्टर डोज दी जाएगी। शासन स्तर से इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नीरज अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की है। जिसके बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने भी बूस्टर डोज लगाने को लेकर तैयार तेज कर दी है। 

जिले के तीनों बड़े सरकारी अस्पताल समेत 74 स्वास्थ्य केद्रों पर बूस्टर डोज लगाई जाएगी। करीब 27 लाख लोगों को लाभ मिलेगा। अभी तक सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोनारोधी वैक्सीन की प्रथम व दूसरी डोज के अलावा एफएलडब्ल्यू (फ्रंट लाइन वर्कस), एचसीडब्ल्यू (हेल्थ केयर वर्कर्स) एवं 60 प्लस वालों को बूस्टर (प्रीकॉशन) डोज निशुल्क लगाई जा रही थी। अब 18 से 59 आयु वर्ग वाले लाभार्थियों को भी निशुल्क दी जाएगी। 

इन लोगों को अब तक निजी टीकाकरण केंद्रों पर प्रीकॉशन डोज के लिए भुगतान करना पड़ रहा था। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में निर्धारित आयु वर्ग के अब तक 145004 लोग बूस्टर डोज ले चुके है। सबसे अधिक 60 प्लस वाले 70117 को बूस्टर डोज लगी है। इसके बाद 27 लाख लोगों को निशुल्क बूस्टर डोज लगाई जाएगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नीरज अग्रवाल ने बताया कि प्रीकॉशन डोज को लेकर शासन स्तर से वीरवार को निर्देश जारी कर दिए गए है। 

शुक्रवार से निशुल्क प्रीकॉशन डोज सभी सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर शुरू कर दी जाएगी। प्रीकॉशन डोज उन्हीं लाभार्थियों को लगाई जाएगी जिन्हें दूसरी डोज लिए छह माह का समय पूरा हो गया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि पर्याप्त मात्रा में डोज है। इसके अलावा जल्द ही और डोज विभाग को प्राप्त होगी। डोज लगाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली गई है। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.