Tuesday, Oct 03, 2023
-->
prevention-of-disease-people-engaged-in-election-work-will-be-given-medicine-kit

बीमारी से बचाव, निर्वाचन कार्यों में लगे लोगों को दी जाएगी दवाईयों की किट 

  • Updated on 4/19/2023

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। नगर निकाय की निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी अधिकारी-कर्मचारी व अन्य लोगों को स्वास्थ्य संंबंधी परेशानी से बचाव के लिए दवाईयों की किट उपलब्ध कराई जाएगी। सीएमओ ने इस संंबंध में व्यवस्था करने के लिए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व जिला सर्विलांस अधिकारी को निर्देश दिए गए है। कोरोना के तहत स्वास्थ्य विभाग कोविड प्रोटोकॉल अपनाने की अपील कर रहा है। 

वहीं नगर निकाय चुनाव को देखते हुए भी अलर्ट हो गया है। जहां हाल ही में जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से नामांकन स्थलों पर डॉक्टरों की टीम के साथ एंबुलेंस की व्यवस्था भी की है। इसके अलावा अब मौसमी बीमारी और सामान्य बीमारियों की दवाओं की किट भी उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए सीएमओ ने मेडिसिन किट बनाने के निर्देश दिए हैं। 
अचानक हुए मौसम में बदलाव के कारण लोगों बुखार, खांसी, जुकाम की शिकायत हो रही है।

ऐसे में निर्वाचन प्रक्रिया में लगे अधिकारी और कर्मचारियों को कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या न हो, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुटा है। सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर ने सामान्य और मौसमी बीमारियों के लिए मेडिसिन किट बनाने के निर्देश दिए हैं। 

इस मेडिसन किट में खांसी, बुखार, जुकाम, सिर दर्द आदि की दवाओं के साथ ही ओआरएस के पैकेट भी रहेंगे। जिससे सामान्य बीमारी होने पर निर्वाचन ड्यूटी में लगे लोगों को तुरंत मेडिसिन मिल सके। मेडिसिन सीएमओ कार्यालय में तैयार की जाएगीं। फिलहाल 2500 किट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.