Friday, Sep 29, 2023
-->
prime minister  microsoft  bill gates bill & melinda gates foundation

बिल गेट्स ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात

  • Updated on 11/18/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सह संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) अपनी तीन दिवसीय भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की। बता दें कि यह मुलाकात दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर हुई थी।
 


IIT मद्रास की छात्रा की मौत की जांच के लिए साथी छात्र बैठे भूख हड़ताल पर

अर्थव्यवस्था को लेकर कही थी यह बात
बता दें कि विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति बिल गेट्स ने अर्थव्यवस्था (Economy) को लेकर रविवार को कहा था कि अभी भविष्य क्या होगा मैं यह नहीं कह सकता मगर इतना जरुर कह सकता हूं कि अगला एक दशक भारत का है। वह कहते हैं कि अगले दशक में भारत की अर्थव्यवस्था बहुत तेजी से विकास हांसिल करने की क्षमता रखती है कि इससे बड़ी संख्या में लोगों को गरीबी रेखा (Poverty line) से बाहर निकाला जा सकता है। 
शिवसेना के बहाने क्या एकजुट विपक्ष मोदी सरकार के लिये बनेगी चुनौती?

कहा शिक्षा और स्वास्थय में होगा निवेश
बिल गेट्स ने कहा कि देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था के कारण गरीबी रेखा से लोगों को बाहर निकालने के साथ सरकार को मौका मिलेगा कि वह शिक्षा (Education) और स्वास्थय (Health) के क्षेत्र में निवेश कर सके।
संजय राउत ने कहा- NDA किसी की प्रोपर्टी नहीं, जेटली से सीखें कैसे निभाए जाते हैं रिश्ते

नीतीश कुमार से की थी मुलाकात
बता दें कि इससे पहले बिल गेट्स ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से मुलाकात की थी। नीतीश ने मुलाकात के दौरान गेट्स का स्वागत किया और कहा कि आप बिहार में 5 साल बाद आ रहा हैं। इस दौरान बिहार में आज टीका करण 85 प्रतिशत तक पहुंच गया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.