Friday, Sep 29, 2023
-->
prime-minister-narendra-modi-inaugurates-netaji-subhash-chandra-bose-museum

PM मोदी ने लाल किले में सुभाष चंद्र बोस, जलियांवाला बाग पर संग्रहालय का किया उद्घाटन

  • Updated on 1/23/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को नेताजी की 122 वीं जयंती पर लाल किले में सुभाष चंद्र बोस संग्रहालय का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में बताया कि मोदी उसी जगह पर याद-ए-जलियां संग्रहालय (जलियांवाला बाग और प्रथम विश्वयुद्ध पर संग्रहालय) और 1857 (प्रथम स्वतंत्रता संग्राम) पर संग्रहालय और भारतीय कला पर द्श्यकला संग्रहालय भी जाएंगे।      

बोस और आजाद हिंद फौज पर संग्रहालय में सुभाष चंद्र बोस और आईएनए से संबंधित विभिन्न वस्तुओं को प्रर्दिशत किया गया है। इसमें नेताजी द्वारा इस्तेमाल की गई लकड़ी की कुर्सी और तलवार के अलावा आईएनए से संबंधित पदक, बैज, वर्दी और अन्य वस्तुएं शामिल हैं। 

गणतंत्र दिवस: फुल ड्रेस रिहर्सल आज, ये मार्ग रहेंगे बंद

कहा जा रहा है कि इस संग्रहालय में नेताजी द्वारा इस्तेमाल की गई लकड़ी की कुर्सी और तलवार के अलावा आईएनए से संबंधित पदक, बैज, वर्दी और अन्य वस्तुएं रखी हुई हैं।

पेट्रोल-डीजल की कीमत में एक बार फिर लगी आग, जाने अपने शहर के दाम

गौरतलब है कि INA के खिलाफ जो मुकदमा दर्ज किया गया था, उसकी सुनवाई लालकिले में ही हुई थी जिसके चलते यहां पर संग्रहालय बनाया गया है। इसमें नेताजी के जीवन से जुड़ी चीजों को संजोए रखा गया है। 

इसके अलावा संग्रहालय में आने वाले लोगों के लिए बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के लिए कई चीजों को डिजाइन किया गया है, जिसमें फोटो, पेंटिंग, अखबार की क्लिपिंग, प्राचीन रिकार्ड, ऑडियो-वीडियो क्लिप, एनिमेशन व मल्टीमीडिया की सुविधा होगी। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.