Saturday, Jun 03, 2023
-->
prime-minister-narendra-modi-to-also-hold-bilateral-meetings-with-southeast-asian-countries-leaders

आसियान शिखर सम्मेलन से पहले आज PM करेंगे द्विपक्षीय बैठकें, रहेंगे ये मुद्दे

  • Updated on 1/24/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार से आसियान शिखर सम्मेलन शुरू हो रहा है, जिसकेे लिए सदस्य देशों के शीर्ष नेता पहुंचने लगे हैं। लेकिन सम्मेलन की शुरूआत से पहले आज पीएम मोदी दक्षिणपूर्वी एशियाई देशों के साथ नौ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।

चीन को लगा बड़ा झटका, बांग्लादेश ने रद्द की ये महत्वपूर्ण परियोजना

इस बैठक में आतंकवाद के विरोध, सुरक्षा और संपर्क बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में गणतंत्र दिवस के सभी अतिथि मौजूद रहेंगे। मोदी यहां वियतनाम के प्रधानमंत्री न्गुयेन हुआ फुक, फिलीपीन के राष्ट्रपति रोड्रिगो रोआ दुतेर्ते और म्यांमा की नेता आंग सान सू क्यी से मुलाकात करेंगे।

अब इस पेड़ से बनी जैकेट पहनेंगे PM मोदी, नाम होगा 'नमोवस्त्र'

बता दें कि आसियान के सदस्य देशों में लाओस, कंबोडिया, ब्रुनेई, इंडोनेशिया, मलेशिया, म्यामां, फिलीपीन, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम शामिल हैं। प्रधानमंत्री गुरुवार को थाइलैंड, सिंगापुर और ब्रुनेई के नेताओं के साथ भी द्विपीक्षीय बातचीत करेंगे। मोदी इसके बाद शुक्रवार को इंडोनेशिया, लाओस और मलेशिया के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.