Tuesday, Oct 03, 2023
-->
prime-minister-narendra-modi-visits-chhattisgarh-bijapur-today

छत्तीसगढ़ में बोले PM मोदी, बाबा साहब की वजह बन पाया प्रधानमंत्री

  • Updated on 4/14/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के बीजापुर दौरे पर हैं। पीएम छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंच गए हैं। पीएम नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में आयुष्मान भारत योजना के तहत हेल्थ वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया। यह देश का पहला हेल्थ वेलनेस सेंटर है।

इसके अलावा पीएम मोदी अन्य कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वह स्थाानीय लोगों की समस्याओं को लेकर 40 परिवार से मुलाकात करेंगे और आंबेडकर जयंती पर होने वाले कार्यक्रम में भी वह हिस्सा लेंगे।

Live Updates:

मैं बाबा साहेब की वजह प्रधानमंत्री हूं- PM मोदी

अंबेडकर ने पिछड़े समुदाय के लिए काम किया-PM मोदी

पीएम मोदी ने ग्राम स्वराज योजना की भी शुरुआत की

योजनाओं से देश के विकास को गति मिली- मोदी

छत्तीसगढ़ के विकास में जुटे जवानों को नमन- मोदी

PM मोदी दोनों हाथ उठाकर बोले जय भीम

PM मोदी ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की 

इससे पहले, छत्तीसगढ़ के दोरानपल में नक्सलवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शिविर पर हमला किया और दो बैरियों को नष्ट कर दिया। इसमें किसी को चोट की कोई खबर नहीं है।

 

पीएम मोदी के इस दौरे के चलते सुरक्षा के कड़े इंतेजाम कर दिए गए हैं। बता दें कि इस दौरे से 5 दिन पहले नक्सलियों का बड़ा हमला हुआ था। जिसमें बीजापुर के तुमनार और कुवेनार के बीच नक्सलियों ने जवानों से भरी बस को निशाना बनाया था। नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर इस बस को निशाना बनाया जिसमें दो जवान शहीद और कई घायल हो गए थे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.