Saturday, Mar 25, 2023
-->
prime minister netanyahu will participate in adani group entry program in israel

अडाणी समूह के इजराइल में प्रवेश के कार्यक्रम में शामिल होंगे PM नेतन्याहू

  • Updated on 1/30/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हाइफा बंदरगाह के जरिये अडाणी समूह के इजराइल में सफलता से कदम रखने का जश्न मनाने के लिए यहां मंगलवार को आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी शरीक होंगे। बंदरगाह के अधिग्रहण को ‘रणनीतिक खरीद' के तौर पर देखा जा रहा है और यह देश के किसी भी क्षेत्र में संभवत: सबसे बड़ा विदेशी निवेश है।

शेयर मार्केट में गिरावट के बीच LIC ने अडाणी पर बड़ा दांव लगाना जारी रखा

इस कार्यक्रम में अडाणी समूह के संस्थापक एवं चेयरमैन गौतम अडाणी भी शामिल होंगे। अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) और इजराइल के गादोत समूह के संघ ने इजराइल में हाइफा बंदरगाह के 1.18 अरब डॉलर में निजीकरण के लिए पिछले वर्ष जुलाई में बोली जीती थी। खरीद की प्रक्रिया इस वर्ष 11 जनवरी को पूरी की गई जिसके बाद से बंदरगाह के अद्यतन का कार्य पूरे जोरशोर से चल रहा है।

BJP नेता श्याम जाजू ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाने पर AAP नेताओं को भेजा कानूनी नोटिस

इस साझेदारी में भारतीय भागीदार अडाणी की हिस्सेदारी 70 प्रतिशत और स्थानीय साझेदार का हिस्सा 30 फीसदी है। हाइफा बदंरगाह शिपिंग कंटेनर के मामले में इजराइल का दूसरा सबसे बड़ा पोत और पर्यटक क्रूज शिप के मामले में सबसे बड़ा बंदरगाह है।

अडाणी समूह पर लगे आरोपों को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

 

 

 

comments

.
.
.
.
.