Friday, Mar 24, 2023
-->
priya-prakash-varrier-viral-video-in-another-controversy-malayalam-film-makers-fight-for-copyright

प्रिया प्रकाश के वायरल सीन को लेकर अब उठा नया विवाद, दूसरी हीरोइन ने दी बड़ी टक्कर

  • Updated on 2/21/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सोशल मीडिया पर चंद दिनों में तहलका मचाने वाली प्रिया प्रकाश वारियर का वीडियो अब नए विवाद में पड़ गया है। आंखियों से घायल करने वाले इस 30 सेकेंड के वायरल सीन को लेकर फिल्मकारों में ही जंग छिड़ गई है। 

पेंशनधारियों के लिए मोदी सरकार लाई बुरी खबर, पीएफ की ब्याज दरों में कटौती

#PNBscam के फ्रॉड मेहुल चोकसी ने कंगना—बिपाशा को भी नहीं छोड़ा, लारा भी हैरान

दरअसल, इंटरनेट पर एक और ​वीडियो वायरल हुआ है। इसमें भी प्रिया प्रकाश के आंख मारने वाला सीन नजर आ रहा है। ताजा वीडियो दूसरी मलयालम फिल्म 'किडू' से जुड़ा है। इसलिए इस सीन पर कॉपी होने का आरोप लग गया है। खास बात यह है कि 'किडू' प्रिया की फिल्म 'ओरू अडार लव' से पहले रिलीज हो रही है।

#PNBscam ने दिया कर्नाटक कांग्रेस को चुनावी हथियार, CM सिद्धारमैया का जेटली-मोदी पर तंज

केजरीवाल सरकार की अंशु प्रकाश ने की पीएमओ से शिकायत, सियासत तेज

इसलिए भी विवाद कुछ ज्यादा ही गहरा गया है। प्रिया प्रकाश स्टारर फिल्म 'ओरू अडार लव' के मे​​कर्स का दावा है कि 'किडू' के फिल्मकार ने उनकी ​फिल्म से यह सीन कॉपी किया है। इससे उनकी फिल्म को नुकसान उठाना पड़ सकता है। 

'PNB घोटाला ना खुला होता तो नीरव भाई भी, लखनऊ इंवेस्टर मीट में भाषण दे रहा होता'

उधर, 'किडू' के प्रोड्यूसर साबू पीके ने सभी आरोपों को नकारते हुए कहा है कि उल्टे कहा कि प्रिया के डायरेक्टर ने ही उनकी फिल्म का यह सीन चुराया है। अपनी दलील में वह कहते हैं कि 'किडू' की एडिटिंग पहले ही हुई और उसके बाद प्रिया की फिल्म का गाना 'मानिकया मलराय पूवी' शूट किया गया। ऐसे में कॉपी हमने नहीं, उन्होंने की है।

पीएनबी घोटाले पर राहुल गांधी का तंज, बोले, भ्रष्टाचार का खिलौना बन गए हैं नरेंद्र मोदी

PNB Scam : नीरव मोदी का डायमंड साम्राज्य डांवाडोल, कर्मचारियों की बढ़ी मुश्किलें

बता दें कि फिल्म 'ओरू अडार लव' के निर्माताओं को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। कोर्ट ने वायरल गाने पर प्रिया प्रकाश के खिलाफ केस को वापस लेने का आदेश दिया है। प्रिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए केस खारिज करने की अपील की थी। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.