Friday, Sep 29, 2023
-->
priyanka-and-i-still-very-close-friend-ali-abbas-jafar

प्रियंका और मैं अब भी बहुत करीबी दोस्त : अली अब्बास जफर

  • Updated on 5/3/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। प्रियंका चोपड़ा जोनास के(priyanka chopra jonas) फिल्म ‘‘भारत’’ से बाहर निकलने पर उनके प्रशंसक निराश हुए लेकिन फिल्मकार अली अब्बास(ali abbas)जफर का कहना है कि वह अदाकारा के फैसले को समझते हैं और उनके साथ उनका करीबी नाता है।    

 फिल्म में शुरूआत में सलमान खान(salman khan) के साथ प्रियंका की जोड़ी थी लेकिन अमेरिकी गायक निक जोनास के साथ उनकी शादी   की तारीख से फिल्म की तारीखों का टकराव हो रहा था।    

आखिरकार पीएम मोदी की बायोपिक को मिल ही गई रिलीजिंग डेट

अली ने कहा,‘‘कोई दबाव नहीं था। जब ऐसा हुआ मेरे मन में कुछ नहीं था।सलमान के साथ काम करके मेरे साथ जो अच्छी चीज हुई वह यह कि जो दबाव वह मुझे देते थे उसका सामना मैं बहुत अच्छे तरीके से करने लगा।’’   

निर्देशक ने पीटीआई को दिए साक्षात्कार में कहा कि तारीख में बदलाव करना बहुत कठिन था क्योंकि ‘भारत’ इस साल रिलीज होने वाली थी । अली ने कहा कि प्रियंका के फिल्म से निकलने से उनकी दोस्ती पर कोई असर नहीं पड़ा। दोनों ने पहले ‘गुंडे’ में काम किया था।  

 मैड्रिड में फुटबॉल फाइनल के साथ फरहान अख्तर 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' की यादों को करेंगे ताजा!

उन्होंने कहा, ‘‘प्रियंका इसे अच्छी तरह समझती हैं और हम उन्हें समझते हैं। हमने सोचा किसी अन्य फिल्म में हम साथ काम करेंगे। सब बहुत खुश थे। प्रियंका और मैं अब भी बहुत करीबी दोस्त हैं। हम अक्सर मैसेज भेजते हैं, बात करते हैं।’’ प्रियंका की जगह फिल्म में कैटरीना कैफ ने ली। अली के निर्देशन में कैटरीना ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ में काम कर चुकी हैं ।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.