Thursday, Nov 30, 2023
-->
priyanka-chopra-get-emotional-over-farewell-from-america-quantico-tv-series-shared-her-feelings

प्रियंका चोपड़ा ने ली क्वांटिको से भावुक विदाई, शेयर किए जज्बात

  • Updated on 8/4/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकी टीवी सीरीज ‘क्वांटिको’ से विदाई ले ली है। कल रात ‘क्वांटिको’ का समापन हुआ। इस दौरान प्रियंका बेहद भावुक नजर आईं। इस मौके पर अभिनेत्री ने कहा कि एलेक्स पैरिश का कैरेक्टर निभाना उनकी लाइफ में शारीरिक और भावनात्मक रूप से मुश्किल भरा रहा। 

कमल हासन स्टारर 'विश्वरूपम 2' रिलीज से ठीक पहले कोर्ट के पचड़े में फंसी

36 वर्षीय अभिनेत्री ने एबीसी के इस सीरियल से वेस्टर्न एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में कदम रखा था। उन्होंने कहा कि अपने पहले ही कार्यक्रम में खास रोल पाकर बेहद उत्साहित थी। साथ ही वूमेन टेलेंट्स उभरने का मौका मिलने को लेकर फ्यूचर में भी काम मिलने की उम्मीद करती हैं। 

उन्होंने कहा, 'सीकान के समापन के साथ मैं एलेक्स पैरिश को अलविदा कह रही हूं। जैसा कि आप देख रहे हैं, अब उसकी कहानी पूरी हो गई है और एक्ट्रेस होने के नाते यह सबसे बेहतरीन अनुभव है।

एलेक्स को पर्दे पर निभाना मेरे लिए शारीरिक और भावनात्मक रूप से सबसे मुश्किल चुनौती थी, लेकिन उससे जरुरी बात यह है कि इसने महिला प्रतिभाओं और अश्वेत महिलाओं के लिए मुख्य किरदार निभाने के दरवाजे खोल दिए हैं।'     

प्रियंका ने अपने ट्वीट में लिखा, 'हर हफ्ते खुले दिल से मुझे अपनाने के लिए आपका शुक्रिया। क्वांटिको की कास्ट और क्रू का शुक्रिया, जिसने एक शानदार टीम की तरह मेरे साथ काम किया। इस दौरान जो मस्ती की, सीखा और नये दोस्त बने, ये सभी यादगार पल जीवनभर मेरे साथ रहेंगे। आप सभी के साथ काम करना बहुत सुखद रहा और आप सबसे फिर से मिलने का इंतजार रहेगा।'

'गोल्ड' में अक्षय कुमार की है कड़ी मेहनत, मेकर्स ने जारी किया Video

सीरीज में प्रियंका ने एफबीआई एजेंट एलेक्स पैरिश का कैरेक्टर निभाया है, जो एफबीआई एकेडमी से ग्रैजुएट होने के बाद एजेंसी में शामिल होती है और ग्रैंड सेंट्रल र्टिमनल पर आतंकी हमले की मुख्य संदिग्ध बन जाती है। इस थ्रिलर सीरीज के तीन संस्करण एबीसी पर प्रसारित हुए।

प्रियंका क्रिस पैट के साथ ‘काउब्वाय निंजा’ में दिखने वाली हैं, जिसका डायरेक्शन मिशेल मैकलॉरेन करेंगी। भारत में अभिनेत्री निर्देशक सोनाली बोस की फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ में फरहान अख्तर के साथ नजर आएंगी।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.