नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। योगी सरकार के लाख कोशिशों के बाद भी उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में आज कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने एक बार फिर इस मुद्दे पर योगी सरकार को घेरा है। प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अस्पताल की तरफ से हो रही लापरवाही पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया।
योगी सरकार पर उठाए सवाल प्रियंका गांधी ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से निपटने से जुड़ी जमीनी स्थिति सरकार के झूठे प्रचार से अलग है। उन्होंने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में कोरोना वार्ड की स्थिति से संबंधित खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, 'उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र के मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड की हालत देखकर आपको पता लग जाएगा कि उप्र सरकार के झूठे प्रचार से जमीनी हकीकत कितनी जुदा है।'
ये उप्र सीएम के गृह क्षेत्र में हो रहा है, बाकी हाल आप खुद समझ सकते हैं। खबरों के अनुसार संक्रमित की रिपोर्ट पहले नेगेटिव आई, उनका शव परिजनों को दे दिया। फिर कहा कि रिपोर्ट पॉजिटिव है। किंतु शव को लेने 16 घंटे बाद एम्बुलेंस पहुंची। क्या ऐसे ही कोरोना से लड़ रही है यूपी सरकार? pic.twitter.com/UUyKeT7i5s — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 15, 2020
ये उप्र सीएम के गृह क्षेत्र में हो रहा है, बाकी हाल आप खुद समझ सकते हैं। खबरों के अनुसार संक्रमित की रिपोर्ट पहले नेगेटिव आई, उनका शव परिजनों को दे दिया। फिर कहा कि रिपोर्ट पॉजिटिव है। किंतु शव को लेने 16 घंटे बाद एम्बुलेंस पहुंची। क्या ऐसे ही कोरोना से लड़ रही है यूपी सरकार? pic.twitter.com/UUyKeT7i5s
बिहार BJP प्रदेश अध्यक्ष निकले कोरोना पॉजिटिव, तेजस्वी यादव ने कसा तंज
कांग्रेस महासचिव ने कहा, 'मेडिकल कालेज के कोविड वार्ड में नाले का पानी भरा है। मरीज परेशान हैं और पानी निकालने की कोई व्यवस्था नहीं है।' उन्होंने यह दावा भी किया, 'आज गोरखपुर से ही कोरोना संक्रमित मरीज के शव ले जाने के लिए 16 घंटे तक एम्बुलेंस न भेजे जाने की भी खबर भी आई थी।'
क्या है पूरा मामला कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच गोरखपुर के सूर्यकुड के माधोपुरी कॉलोनी में एक चौका देने वाली घटना सामने आई है। यहां कोरोना से मरने वाले शख्स का शव लेने के लिए शव वाहन करीब 16 घंटे लेट पहुंचा। प्रशासन की इस लापरवाही को देखते हुए मृतक के परिजनों ने डीएस से इस मामले की शिकायत की है।
CM केजरीवाल ने बताया कैसे लड़ी कोरोना से जंग, क्या है दिल्ली मॉडल जिसकी PM ने की तारीफ
सीएमओ ने कहा ये इस मामले की गंभरता को समझते हुए सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि हमारी शव गाड़ी एक शव को लेकर राजघाट गई थी। यहां रात को दाह संस्कार में दिक्कत आती है। इसलिए एम्बुलेंस को सुबह भेजा गया।
हॉट-स्पॉट की संख्या हुई 110 आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के गृह क्षेत्र में लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। यहां हॉट-स्पॉट की संख्या 110 पहुंच गई है। प्रशाशन लगातार इसको कंट्रोल करने की कोशिश में लगा हुआ। इसी सिलसिले मेंनगर निगम प्रशासन इन स्थानों पर लगातार सोडियम हाइपो क्लोराइट का छिड़काव करा रहा है। नगर निगम की टीम ने तारामंडल क्षेत्र के वसुंधरा इन्क्लेव, राप्तीनगर समेत अन्य इलाकों में बने हॉट-स्पॉट में छिड़काव कराया।
RBI ने 1,514 शहरी सहकारी बैंकों के लिए 4 कदम उठाए
अंतरराष्ट्रीय रैफरी जगबीर बोले- महिला पहलवानों के प्रति बृजभूषण का...
उमर खालिद के जेल में 1000 दिन : समर्थन में जुटे बड़ी संख्या में लोग
PM मोदी की डिग्री पर केजरीवाल की पुनर्विचार याचिका हुई विचारार्थ...
CBI ने मणिपुर हिंसा की जांच के लिए SIT का किया गठन
भाजपा के लोग असुरों से कम नहीं : प्रोफेसर राम गोपाल यादव
केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ आगामी AAP की 'महारैली' की तैयारियों में...
JNU परिसर में छात्राओं से छेड़छाड़, अपहरण की कोशिश के मामले में एक और...
सुप्रीम कोर्ट ने वकीलों के पंजीकरण के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया के...
दिल्ली पुलिस जांच के लिए महिला पहलवान को ले गई बृजभूषण के दिल्ली...