Monday, May 29, 2023
-->
priyanka gandhi vadra appeals to up cm yogi migrant laborers robert vadra active buses rkdsnt

मजदूरों को मुद्दे पर प्रियंका की CM योगी से अपील, रॉबर्ट वाड्रा ने भी मैदान में उतरे

  • Updated on 5/17/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। प्रवासी मजदूरों को मुद्दे पर कांग्रेस महासचिव व यूपी में पार्टी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि बॉर्डर पर खड़ी बसों को परमिशन दी जी जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं है। हजारों श्रमिक पैदल ही अपने घरों की जा रहे हैं। प्रियंका ने यह अपील अपने वीडियो संदेश में की है। 

कांग्रेस बोली- मोदी सरकार ‘हैल्पलाईन मैनेजमेंट’ तक का सफर तय करने में हुई फेल

योगेंद्र यादव ने पूछा- वित्त मंत्री रोज-रोज इतनी लंबी अर्थहीन प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों करती हैं?

इसके साथ ही प्रियंका ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'आदरणीय मुख्यमंत्री जी, मैं आपसे निवेदन कर रही हूँ, ये राजनीति का वक्त नहीं है। हमारी बसें बॉर्डर पर खड़ी हैं। हजारों श्रमिक, प्रवासी भाई बहन बिना खाये पिये, पैदल दुनिया भर की मुसीबतों को उठाते हुए अपने घरों की ओर चल रहे हैं। हमें इनकी मदद करने दीजिए। हमारी बसों को परमीशन दीजिए।'

सीताराम येचुरी बोले- केंद्र के आर्थिक पैकेज में मिलीं सिर्फ लोन स्कीम, लेकिन करना ये था...

मोदी सरकार ने किया लॉकडाउन 4.0 का ऐलान, केजरीवाल ने दी पहली प्रतिक्रिया

अपने दूसरे ट्वीट में वह लिखती हैं, 'यूपी के हर बॉर्डर पर बहुत मजदूर मौजूद हैं। वो धूप में पैदल चल रहे हैं, आज वो घंटों खड़े रखे जा रहे हैं। उन्हें अंदर आने नहीं दिया जा रहा। उनके पास पिछले 50 दिनों से कोई काम नहीं है। जीविका ठप पड़ी है। हम जो भी योजनाएं बना रहे हैं उनमें उनके लिए कुछ सोचा ही नहीं जा रहा।'

मंदिरों से 90% Gold दान की अपील पर सुभाष घई हुए ट्रोल, मांगी माफी

BJP के '6 साल बेमिसाल' पर सिब्बल की कविता- नोटबंदी में गरीब को लूटा....

इसके साथ ही प्रियंका कहती हैं, 'मजदूरों को घर भिजवाने के लिए कोरी घोषणाएं और ओछी राजनीति से काम नहीं चलेगा। ज्यादा ट्रेनें चलाइए, बसें चलाइए। हमने 1000 बसों की परमिशन मांगी है हमें सेवा करने दीजिए। ये हमारे अपने लोग हैं। इनके साथ बैठकर बात करनी होगी। इनकी पीड़ा को साझा करना होगा। ये राष्ट्रनिर्माता हैं। संकट के समय हम इनको अकेला नहीं छोड़ सकते। शुक्रिया मेरे नेता राहुल गांधी जी'

सीतारमण की PC के बाद अनुराग कश्यप ने पूछा- उधार और Relief-Package में क्या फर्क है ?

रॉबर्ट वाड्रा भी मजदूरों की मदद में उतरे
उधर, प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा भी मजदूरों की मदद में उतर आए हैं, 'प्रवासी मजदूरों की पीड़ा को देखकर दिल भर आता है, फिर चाहे वे बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं हो, जो कई दिनों से अपने घर जाने को निकले हैं। उनके पास खाने को भोजन नहीं हैं, चप्पल नहीं, पानी नहीं है और उनकी हालात खराब है। मैं उनकी यात्रा के लिए जूते, जप्पल, पानी, बिस्कुट, नमकीन के पैकेट्स खरीद रहा हूं। कोरोना वायरस संक्रमण में वे सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। हमें उनकी अनवरत यात्रा को सुगम बनाने के लिए मदद करनी चाहिए। सड़कों पर जा रहे ऐसे लोगों की सभी मदद करें।'

वामदल नेता येचुरी बोले- मोदी सरकार के आर्थिक पैकेज में फौरी उपाय गायब

comments

.
.
.
.
.