Friday, Sep 29, 2023
-->
priyanka gandhi vadra letter to cm yogi urging weavers to provide electricity pragnt

प्रियंका ने CM योगी को लिखा पत्र, बुनकरों की समस्या का समाधान करने की मांग

  • Updated on 10/29/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुनकरों की समस्याओं को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को पत्र लिखा है। इसके साथ ही उन्होंने आग्रह किया कि बुनकरों को एक समान दर पर बिजली उपलब्ध कराने की योजना को फिर से लागू किया जाए।

गोरखपुर के रेलवे अस्पताल के शौचालयों को सपा के रंग में रंगा, भड़की पार्टी ने BJP पर बोला हमला

प्रियंका गांधी का CM योगी को पत्र
प्रियंका गांधी ने पत्र के साथ ट्वीट कर लिखा, 'दुनिया में बनारस का नाम मशहूर करने वाले बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली न देना, नए रेट पर बिजली बिल वसूली के लिए उन्हें प्रताड़ित करना बेहद गलत है। भाजपा सरकार को अविलंब फ्लैट रेट पर बिजली व पुराने दर पर बकाया भुगतान लागू कर बुनकरों की रक्षा करनी चाहिए। उप्र के सीएम को मेरा पत्र।'

निकिता मर्डर केस: पुलिस ढूढ़ रही है तौसीफ का मोबाइल, अभी तक नहीं लगा हाथ

पत्र में उठाई बुनकरों की समस्या
उन्होंने पत्र में कहा, 'मेरी जानकारी में आया है कि पिछले कुछ समय से वाराणसी के बुनकर बहुत ही परेशान और हताश हैं। पूरी दुनिया में मशहूर बनारसी साड़ियों के बुनकरों के परिवार दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं।' कांग्रेस महासचिव के मुताबिक, कोरोना महामारी और सरकारी नीतियों के चलते उनका पूरा कारोबार चौपट हो गया है जबकि उनकी हस्तकला द्वारा सदियों से उत्तर प्रदेश का नाम रोशन हुआ है। उत्तर प्रदेश सरकार को इस कठिन दौर में उनकी पूरी सहायता करनी चाहिए।

Priyanka Gandhi Vadra letter

BSP के 6 बागी विधायकों ने गुपचुप की अखिलेश यादव से मुलाकात, कर सकते हैं समाजवादी पार्टी ज्वाइन

बुनकरों के साथ बहुत नाइंसाफी कर रही UP सरकार
प्रियंका ने मुख्यमंत्री से कहा, 'संप्रग सरकार ने 2006 में बुनकरों के लिए फ्लैट रेट पर बिजली देने की योजना लागू की थी। मगर आपकी सरकार यह योजना खत्म करके बुनकरों के साथ बहुत नाइंसाफी कर रही है।' कांग्रेस महासचिव ने कहा, 'मुझे बताया कि मनमाने बिजली बिल के खिलाफ जब वे हड़ताल पर गए तो सरकार ने उन्हें वार्ता के लिए बुलाया। सरकार के प्रतिनिधि ने उन्हें भरोसा भी दिलाया कि उनकी मांगें मान ली जाएंगी, लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान करने का कोई प्रयास नहीं हुआ।'

यूपी में BSP विधायकों की बगावत: राज्यसभा प्रत्याशी के नामांकन पर फर्जी हस्ताक्षर का लगाया आरोप

CM से समस्या का समाधान करने की मांग
उन्होंने आग्रह किया, 'फ्लैट रेट (एक समान दर) पर बिजली देने की योजना बहाल की जाए। फर्जी बकाये के नाम पर बुनकरों का उत्पीड़न तत्काल प्रभाव से रोका जाए। बुनकरों के बिजली कनेक्शन न काटे जाएं। जो बिजली के कनेक्शन कट गए हैं, उन्हें तत्काल जोड़ा जाए।'

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.