Sunday, Sep 24, 2023
-->
priyanka gandhi vadra slams cm yogi adityanath for increasing crimes against women rkdsnt

प्रियंका गांधी ने ‘फोटो सेशन’ को लेकर सीएम योगी पर किया कटाक्ष

  • Updated on 10/16/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra)  ने उत्तर प्रदेश में महिला विरोधी अपराधों की हालिया घटनाओं को लेकर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा और दावा किया कि राज्य में महिला सुरक्षा की हालत विचलित करने वाली है, लेकिन मुख्यमंत्री का ‘फोटो सेशन’ चल रहा है।  

फिल्म ‘गुंजन सक्सेना’ मामले में हाई कोर्ट ने गेंद केंद्र, धर्मा प्रोडक्शन, करण जौहर के पाले में डाली

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘उप्र में पिछले एक हफ्ते में महिलाओं के खिलाफ अपराध की 13 भयावह घटनाएं घटी। खबरों के अनुसार चार घटनाओं में पीड़िता की हत्या कर दी गई या पीड़िताओं ने आत्महत्या कर ली।’’ कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने दावा किया, ‘‘ महिला सुरक्षा की ये दुर्गति विचलित करती है। सीएम साहब को इसपर ‘स्पेशल सेशन (विधान मंडल का विशेष सत्र)’ करने का समय नहीं, हां फोटोसेशन चालू है।’’ 

राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के तहत PFRDA ला सकता है गारंटीशुदा उत्पाद

राफेल डील को लेकर निर्मला सीतारमण पर बरसे प्रशांत भूषण, कहा- झूठीं

उन्होंने उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ हफ्तों में हुई महिला विरोधी अपराध की घटनाओं का भी उल्लेख किया। बता दें कि यूपी में हाथरस कांड के बाद महिलाओं के खिलाफ अपराधों की बाढ़ आ गई है। इसको लेकर विपक्ष योगी सरकार को घेरे हुए है। हाथरस कांड को लेकर खास तौर पर विपक्ष ने योगी सरकार को घेरा हुआ है। मामला अब कोर्ट की निगरानी में सीबीआई के पास चला गया है। 

इस बीच आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भी सीएम योगी के फोटो शूट पर शायराना कटाक्ष किया है। वह अपने ट्वीट में लिखते हैं, 'कौम के ग़म में डिनर खाते हैं हुक्काम के साथ, रंज लीडर को बहुत है मगर आराम के साथ।।' 

कॉर्पोरेट घरानों ने पार्टियों को दिया 876 करोड़ रुपये का चंदा, भाजपा की झोली भरी

 

 

 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

comments

.
.
.
.
.