नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कांग्रेस (Congress) की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने त्यौहारों के समय सब्जियों के महंगी होने को लेकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की बीजेपी सरकार (BJP Government) पर निशाना साधा। इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि झूठे प्रचार पर करोड़ों रुपये खर्च करने वाली सरकार जनता की परेशानियों पर चुप है।
यूपी में पुलिसकर्मियों को DGP की सख्त हिदायत, कहा- बिना अनुमति नहीं बढ़ा सकते दाढ़ी और बाल
प्रियंका का बीजेपी सरकार पर हमला उन्होंने बाजार में बिक रहीं विभिन्न सब्जियों के दाम का उल्लेख करते हुए ट्वीट किया, 'पूरे उप्र में त्यौहारों के मौसम में महंगाई आम लोगों पर कहर बनकर टूट पड़ी है। सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। काम धंधे पहले से ठप्प पड़े हैं।' कांग्रेस महासचिव ने आरोप लगाया, 'करोड़ों रुपए झूठे प्रचार में खर्च करने वाली भाजपा सरकार जनता की परेशानियों पर चुप है।'
आज पीएम साहब यूपी के कुछ रेहड़ी-पटरी दुकानदारों से बात करेंगे। पूरे लॉकडॉउन में रेहड़ी-पटरी वालों, छोटे दुकानदारों पर भयंकर मार पड़ी। घर चलाना मुश्किल हो गया, रोजी-रोटी उजड़ गई। रेहड़ी-पटरी वालों, दुकानदारों, छोटे व्यापारियों को आज लोन नहीं एक स्पेशल सहायता पैकेज की जरूरत है। — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 27, 2020
आज पीएम साहब यूपी के कुछ रेहड़ी-पटरी दुकानदारों से बात करेंगे। पूरे लॉकडॉउन में रेहड़ी-पटरी वालों, छोटे दुकानदारों पर भयंकर मार पड़ी। घर चलाना मुश्किल हो गया, रोजी-रोटी उजड़ गई। रेहड़ी-पटरी वालों, दुकानदारों, छोटे व्यापारियों को आज लोन नहीं एक स्पेशल सहायता पैकेज की जरूरत है।
'महंगाई डायन' को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर बोला हमला
छोटे दुकानदारों को विशेष सहायता पैकेज की जरूरत प्रियंका ने प्रधानमंत्री के रेहड़ी-पटरी दुकानदारों के साथ संवाद से पहले कहा कि इन छोटे दुकानदारों को विशेष सहायता पैकेज की जरूरत है। उन्होंने कहा, 'पूरे लॉकडॉउन में रेहड़ी-पटरी वालों, छोटे दुकानदारों पर भयंकर मार पड़ी। घर चलाना मुश्किल हो गया, रोजी-रोटी उजड़ गई। रेहड़ी-पटरी वालों, दुकानदारों, छोटे व्यापारियों को आज लोन नहीं बल्कि एक स्पेशल सहायता पैकेज की जरूरत है।'
साक्षी महाराज का विवादित बयान, बोले- आबादी के अनुपात में बने श्मसान और कब्रिस्तान
महंगाई को लेकर कांग्रेस का ट्वीट इससे पहले महंगाई को लेकर कांग्रेस ने यूपी की योगी नेतृत्व में चल रही भाजपा सरकार पर हमला बोला। यूपी कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से योगी सरकार पर तंज कसते हुए लिखा, 'मंहगाई से आम जन त्रस्त है। प्रदेश की सरकार मस्त है।' इसके साथ ही कांग्रेस ने एक वीडियो भी जारी किया। इस वीडियो में किसानों की त्रासदी का जिक्र करते हुए बॉलीवुड सॉन्ग का सहारा लिया गया है। रघुबीर यादव पर फिल्माए सॉन्ग महंगाई डायन खाय जात है, के जरिए केंद्र और यूपी सरकार पर तंज किया गया है। साथ ही पीएम मोदी के वीडियो को भी इसमें शामिल किया गया है।
मंहगाई से आम जन त्रस्त है। प्रदेश की सरकार मस्त है। pic.twitter.com/pbCJZdPXwW — UP Congress (@INCUttarPradesh) October 26, 2020
मंहगाई से आम जन त्रस्त है। प्रदेश की सरकार मस्त है। pic.twitter.com/pbCJZdPXwW
इसके साथ ही इस वीडियो क्लिप में सब्जियों के दामों की लिस्ट भी जारी की गई है। नया आलू 50-60 रुपये प्रति किलो। इसी तरह प्याल 90, शिमला मिर्च 100 रुपये, टमाटर 50 से 60 रुपये, गोभी 50 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई है।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
केंद्रीय जांच एजेंसियों के ‘दुरुपयोग' के खिलाफ विपक्षी दलों की...
राहुल को लेकर प्रियंका गांधी ने पीएम पर दागा सवाल- नरेन्द्र मोदी जी...
राहुल को अयोग्य ठहराना, भाजपा का महंगाई व उद्योगपति मित्रों से ध्यान...
लोकसभा के लिए अयोग्य होने के बाद राहुल गांधी को खाली करना पड़ सकता है...
मोदी सरकार की 'तानाशाही' के खिलाफ 14 विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट...
राहुल गांधी को लोकसभा के लिए अयोग्य करार देने को लेकर ममता ने मोदी...
राहुल गांधी बोले- मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं, हर कीमत...
मोदी के नेतृत्व में देश को बर्बाद करने की कोशिश की जा रही है: केजरीवाल
Video: घर से निकली Pradeep Sarkar की अर्थी, दीपिका-रानी सहित आखिरी...
दीपिका पादुकोण ने Ranveer को किया इग्नोर और ना पकड़ा हाथ, फैंस बोले...