Saturday, Jun 03, 2023
-->
problem still going on in karnataka politics speaker promised to vote today

कर्नाटक में घमासान जारी, स्पीकर ने आज वोटिंग कराने का दिया आश्वासन

  • Updated on 7/23/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कर्नाटक (Karnataka) की राजनिती (Politics) में घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को भी कर्नाटक में विधानसभा (Assembly) के लिए देर तक कांग्रेस-जेडीएस और बीजेपी (BJP) विधायकों के उठापटक की स्थिति बनी रही। तो इस मामले में बीजेपी के विधायकों (MLA) विश्वास मत प्रस्ताव पर वोटिंग को लेकर डटे रहे। जिसके बाद स्पीकर रमेश कुमार (Ramesh Kumar) ने विधानसभा को स्थगित कर मंगलवार शाम 6 बजे तक वोटिंग कराने का आश्वासन दिया है।

#RTI संशोधन बिल को लेकर विपक्ष ने मोदी सरकार को लिया आड़े हाथ

Image result for kumaraswamy

शाम 6 बजे तक विश्वास मत पर होगी वोटिंग

आपको बता दें कि कर्नाटक में सोमवार को भी सीएम कुमारस्वामी (Kumarswamy) की सरकार के विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग नहीं हो पाई। इस बीच सदन की कार्यवाही देर रात तक चलती रही। तो वहीं बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) विश्वास प्रस्ताव मत पर वोटिंग कराने की मांग पर डटे रहे। लेकिन फिर भी इस पर घमासान खत्म नहीं हुई। हंगामे के बीच स्पीकर रमेश कुमार ने विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार की सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। मंगलवार को भी विश्वास मत पर बहस होगी। मंगलवार शाम 6 बजे तक विश्वास मत पर वोटिंग हो सकती है।

मालेगांव विस्फोट मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने NIA से पूछा अहम सवाल

Image result for kumaraswamy

बागी विधायकों को जारी हुई नोटिस

विश्वास प्रस्ताव मत पर कांग्रेस नेता और मंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि स्पीकर ने बागी विधायकों को नोटिस जारी कर दिया है। उन्हें आज यानी मंगलवार सुबह 11 बजे तक का समय दिया गया है। बीजेपी भी उन विधायकों को समझाने की कोशिश कर रही है। BJP का कहना है कि उन्हें अयोग्य नहीं ठहराया जाएगा और उन्हें मंत्री बनाया जाएगा। भारत के संविधान के अनुसार, अयोग्य घोषित किए जाने के बाद आपको सदस्य नहीं बनाया जा सकता।

विपक्ष को नहीं रास आया मानवाधिकार कानून में संशोधन प्रस्ताव, मोदी सरकार को घेरा

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.