Tuesday, Sep 26, 2023
-->
producers of jabarriya jodi will hold special screening for original jabarriya jodi

'जबरिया जोड़ी' के निर्माता असली 'पकड़वा जोडियों' के लिए रखेंगे विशेष स्क्रीनिंग

  • Updated on 8/3/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सिद्धार्थ मल्होत्रा (sidharth malhotra) और परिणीति चोपड़ा (parineeti chopra) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म "जबरिया जोड़ी" के प्रचार में व्यस्त है। यह फिल्म बिहार में प्रचलित "पकड़वा शादी" की प्रथा पर आधारित है जिसमें दूल्हे का अपहरण कर के उसकी जबरन शादी करवा दी जाती है।

Navodayatimes

सुहाना खान की ये तस्वीरें हो रही हैं वायरल, लग रहीं हैं गजब की खूबसरत

ऐसे में अब फिल्म के निर्माताओं ने बिहार में रियल पकड़वा शादी जोडियों के लिए एक विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन करने का निर्णय लिया है। फिल्म से जुड़े एक स्रोत के अनुसार,'प्रचलित प्रथा पर आधारित इस फ़िल्म की स्क्रीनिंग में असली जोड़ियों की उपस्थिति न सिर्फ उनके लिए बल्कि निर्माताओं के लिए भी एक खास शाम होगी।

Navodayatimes

Swimming Pool में एन्जॉय करते दिखे छोटे नवाब तैमूर, तस्वीरें वायरल

वही,निर्देशक प्रशांत सिंह ने इस विशेष स्क्रीनिंग पर बात करते हुए कहा"हम बिहार में जबरिया विवाह के असली जोड़ों के लिए एक स्क्रीनिंग का आयोजन कर रहे हैं। जब से हमने फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया है, तब से असली जोड़े हमसे संपर्क साध रहे हैं। अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की आगामी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म "जबरिया जोड़ी" पकड़वा शादी की पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह प्रथा बिहार और उत्तर प्रदेश राज्यों में आज भी देखी जाती है।

Navodayatimes

दंगल फेम निर्देशक नितेश तिवारी ने आमिर खान को दिल्ली में दिखाया 'छिछोरे' का ट्रेलर

वास्तविक स्थानों पर फिल्माई गयी, "जबरिया जोड़ी" में जावेद जाफरी, अपारशक्ति खुराना, संजय मिश्रा और चंदन रॉय सान्याल जैसे दमदार कलाकारों की टोली नजर आएगी। शोभा कपूर, एकता कपूर और शैलेश आर सिंह द्वारा निर्मित, जबरिया जोड़ी बालाजी टेलीफिल्म्स तथा कर्मा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के तहत बनाई गई है जो 9 अगस्त 2019 को रिलीज होने के लिए तैयार है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.