Sunday, Dec 10, 2023
-->
production of new tata safari started sohsnt

नई Tata Safari का प्रोडक्शन हुआ शुरू, जानें क्या है खास

  • Updated on 1/11/2021

नई दिल्ली/ कारदेखो.कॉम टाटा मोटर्स (Tata Motars) ने हाल ही में घोषणा की है कि वह सफारी (Safari) को फिर से बाजार में उतारने जा रही है। कंपनी ने इस अकमिंग टाटा कार का प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया है। हाल ही में इसे फैक्ट्री में नए ब्लू कलर में देखा गया है। 

टाटा अल्ट्रोज का नया टॉप मॉडल जल्द होगा लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत

Title

टाटा ग्रेविटास को ही टाटा सफारी नाम से उतारा जाएगा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टाटा ग्रेविटास को ही टाटा सफारी नाम से उतारा जाएगा, जो हैरियर एसयूवी का थर्ड रो वर्जन है। कंपनी इसके प्रोडक्शन मॉडल से 26 जनवरी को पर्दा उठाएगी। 

Toyota Fortuner: बेहतरीन है टोयोटा फॉर्च्यूनर का नया अवतार, कंपनी ने शुरू की ऑफिशियल बुकिंग

थर्ड रो में अच्छा मिलेगा स्पेस
यह हैरियर कार से 63 मिलीमीटर ज्यादा लंबी और 80 मिलीमीटर ज्यादा ऊंची होगी। इसमें स्टेप्ड-अप रूफ मिलेगी जिससे इसकी थर्ड रो में अच्छा स्पेस मिलेगा। इस अपकमिंग टाटा कार को 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश किया जा सकता है। अगर कंपनी इसे इन दोनों सीटिंग ऑप्शन में पेश करती है तो जाहिर तौर पर सफारी और हैरियर काफी ग्राहकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब हो सकती है।

Toyota Fortuner: बेहतरीन है टोयोटा फॉर्च्यूनर का नया अवतार, कंपनी ने शुरू की ऑफिशियल बुकिंग

न्यू टाटा सफारी में कई कॉस्मेटिक अपडेट
न्यू टाटा सफारी 2021 में कई कॉस्मेटिक अपडेट किए जाएंगे जिससे यह रेगुलर हैरियर से अलग नजर आएगी। इसमें स्टेप्ड-अप रूफ, बड़ा रियर क्वाटर ग्लास, नए सी पिलर और फ्लेट बूट लिड जैसे अपडेट दिए जा जाएंगे। कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर इमेज के अनुसार इसकी फ्रंट ग्रिल हैरियर से अलग होगी इसका फ्रंट बंपर, हेडलैंप और साइड प्रोफाइल हैरियर जैसी होगी।

इस तारीख को भारत में लॉन्च होगी रेनो काइगर, इन कारों को देगी टक्कर

ओमेगा आर्किटेक्चर प्लेटफार्म पर किया जाएगा तैयार 
इसमें हैरियर वाला 2.0 लीटर डीजल इंजन मिलेगा जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। कंपनी की योजना इसमें 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी देने की है। सफारी को ओमेगा आर्किटेक्चर प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा है जिस पर इलेक्ट्रिक और ऑल-व्हील-ड्राइव कारें भी तैयार होती है। लॉन्च के समय सफारी में ऑल-व्हील-ड्राइव की सुविधा नहीं मिलेगी, हालांकि बाद में डिमांड आने पर कंपनी इसका ऑल-व्हील-ड्राइव वर्जन लॉन्च कर सकती है।

सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस कार 1 फरवरी को होगी लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत

इस कलर में पेश किया जाएगा कार को
टाटा सफारी का इंटीरियर ड्यूल-टोन लाइट ब्लैक और क्रीम कलर में पेश किया जाएगा। हैरियर के मुकाबले में इसमें कुछ अतिरिक्त फीचर भी मिलेंगे, इसमें फ्रंट पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर शामिल किए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें हैरियर वाले 8.8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, जेबीएल ऑडियो सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बाय-जेनन हेडलैंप, छह एयरबैग, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर मिलना बरकरार रहेंगे।

जल्द लॉन्च होगी महिंद्रा TUV 300 प्लस फेसलिफ्ट, जानें क्या है खास

जानें क्या होगी कीमत
वर्तमान में टाटा हैरियर की प्राइस 13.84 लाख से 20.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि टाटा सफारी की कीमत हैरियर से एक लाख रुपये तक ज्यादा हो सकती है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन महिंद्रा एक्सयूवी500 और एमजी हेक्टर प्लस से होगा।

यहां पढ़ें ऑटो सेक्टर से जुड़ी अन्य खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.