नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। नोवेल कोरोना वायरस (Coronavirus) ने भारत समेत दुनियाभर के कई देशों की रफ्तार को रोककर रख दिया। इंसान के बाद महामारी का सबसे अधिक प्रभाव ऑटो इंडस्ट्री (Auto industry) पर देखने को मिला। इतना ही नहीं इस साल अप्रैल 2020 में लागू हुए नए उत्सर्जन मानकों के तहत कई वाहन निर्माता कंपनियों के हिस्से निरासा आई, इन कंपनियों ने अपने कई वाहनों की मैन्युफैक्चरिंग पर पूरी तरह से रोक लगा दी।
7 जनवरी को शोकेस किया जाएगा जीप कंपास फेसलिफ्ट का ये अपडेटेड मॉडल, जानें क्या होगी कीमत
बीएस-6 इन कारों पर कहर बनकर टूटा दरअसल, भारत में बीएस-4 के बाद बीएस-5 को छोड़कर सीधे बीएस-6 को लागू कर दिया गया। बीएस-6 को भारत में अप्रैल 2020 में देशभर में लागू कर दिया गया। आइए एक नजर डालते हैं उन कारों पर जिनके सफर में बीएस-6 ने लगा दिया फुल स्टॉप।
होंडा मोटर्स ने इन कारों का उत्पादन किया बंद जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा मोटर्स (Honda motors) को भी बीएस-6 के चलते अपनी Accord और BR-V के उत्पादन को बंद करना पड़ा। होंडा मोटर्स ने इसके अलावा अपनी लोकप्रिय सेडान Civic और CR-V एसयूवी के उत्पादन पर भी रोक लगा दी। भारतीय सड़कों पर बीते 15 सालों से रफ्तार भर रही इन गाड़ियों को नहीं देखा जा सकेगा। अपने बेहतरीन लुक और दमदार इंजन के दम पर इन कारों का भारत में खासा क्रेज देखा गया था।
जानें पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़ें पूरी खबर
कार निर्माता कंपनी निसान की ये कार हुई बंद बीएस-6 न सिर्फ होंडा की कारों पर कयामत बनकर टूटा बल्कि इसकी जद में कार निर्माता कंपनी निसान की Micra और Sunny भी आईं। निसान कंपनी की कार Micra बीते 10 सालों से भारतीय बाजारों में अपना जलवा कायम किए हुए थी, लेकिन कंपनी ने जब इसे बीएस6 में अपडेट नहीं किया तब इसके सफर पर विराम लग गया और इसके साथ ही Sunny कार का सफर भी खत्म कर दिया गया।
इन कारों पर भी पड़ा बीएस6 का असर बता दें कि बीएस6 अपडेट न होने का खामियाजा न सिर्फ होंडा और निशाना की कुछ कारों को उठाना बड़ा बल्कि इस दौरान ही Fiat ने अपनी Punta और Linea को भी बंद कर दिया था। बीएस6 आने के बाद कई और ऐसे वाहन हैं जिन्हें बीएस6 के अपडेट से वंचित रखा गया।
Delhi Metro: देश की पहली चालक रहित मेट्रो ट्रेन को PM मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
महिंद्रा थार बेस वेरिएंट बंद इसके अलावा महिंद्रा ने नई थार के 6 सीटर वेरिएंट को बंद कर दिया है, इनमें पीछे की तरफ जंप सीटें दी गई थी और ये वेरिएंट केवल फिक्सड सॉफ्ट टॉप में उपलब्ध थे। अब यह महिंद्रा कार केवल ज्यादा सुरक्षित एएक्स ऑप्शनल और एलएक्स वेरिएंट में उपलब्ध है। 6 सीटर वेरिएंट के बंद किए जाने के पीछे का कारण सिर्फ मार्केट में अपडेट वर्जन लाना था।
नई Toyota Fortuner 6 जनवरी को होगी लॉन्च, जानें क्या है खूबी
होंडा सिविक और सीआर-वी बंद इसके साथ ही होंडा ने अपने ग्रेटर नोएडा प्लांट में प्रोडक्शन बंद कर दिया है और इसी के साथ कंपनी ने अपनी सिविक और सीआर-वी कार को भी बंद कर दिया है। हालांकि ग्राहक इन दोनों कारों को डीलरशिप पर मौजूद आखिरी स्टॉक तक ले सकते हैं और उनसे मोलभाव करके इन पर अच्छा डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते हैं।
यहां पढ़ें ऑटो सेक्टर से जुड़ी अन्य खबरें...
ऐसे कानून की जरूरत कि CBI राज्यों की सहमति के बिना जांच कर सके:...
जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा तत्काल बहाल हो, तुरंत चुनाव...
पुष्पा भारती को ‘यादें, यादें और यादें' संस्मरण के लिए व्यास सम्मान...
धीरज साहू के ठिकानों पर रेड जारी, नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
कोर्ट ने ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट पेश करने को ASI को एक सप्ताह का और...
उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री
महबूबा ने अनुच्छेद 370 पर न्यायालय के फैसले को मौत की सजा बताया, उमर...
कोर्ट ने ज्ञानवापी सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश करने के लिए भारतीय पुरातत्व...
‘अमृत काल' में देश लंबी छलांग लगाने को तैयार: PM मोदी
अनुच्छेद 370 मामला: PM मोदी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक...