Saturday, Sep 30, 2023
-->

संघ को युवाओं में और लोकप्रिय बनाएंगे प्रोफेशनल

  • Updated on 1/24/2017

Navodayatimes

नई दिल्ली/ब्यूरो। युवाओं में संघ को और अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए प्रोफेशनल को जोड़ा जाएगा। अलग-अलग क्षेत्र के यह प्रोफेशनल अनुभव के आधार पर संघ के पदाधिकारियों के समक्ष अपने विचार रखेंगे। इनमें सही समझे जाने वाले 
विचारों को संघ अमल में ला सकता है। इस कार्य को संघ से जुड़े हुए भारत-तिब्बत सहयोग मंच द्वारा अंजाम दिया जा रहा है।

 'जिसमें दम है आकर मार दे, मैं नहीं डरती', जानें आखिर क्यों मिल रही हैं इस महिला को धमकी

बता दें कि हाल ही में मंच ने देश भर में विशेष अभियान भी चलाया है। जिसमें 21 स्थान पर पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों और शिक्षाविदें के समक्ष न केवल मंच के उद्देश्य पर चर्चा की है, बल्कि इस दौरान कार्यक्रम में शामिल युवाओं के विचारों को भी समझा है। 

राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल भारत तिब्बत सहयोग मंच के माध्यम से प्रोफेशनल की विशेष टीम का गठन किया जाएगा। हालांकि यह सभी प्रोफेशनल पहले से ही मंच और संघ से जुड़े हुए हैं। लेकिन इनके क्षेत्र विशेष के अनुभवों का उपयोग मंच ने कभी नहीं किया है। ऐसे में बदलते समय के साथ-साथ युवाओं तक सही संदेश प्रसारित करने और उनके विचारों को जानने में यह प्रोफेशनल काफी मददगार साबित हो सकते हैं। 

उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रोफेसर, अध्यापक, कानूनविद् तथा अन्य महत्वपूर्ण प्रोफेशन से जुड़े प्रोफेशनल की अलग-अलग टीम का गठन किया जा रहा है। यह टीम अपने अनुभव के आधार पर बताएगी कि किस तरह की बातों को युवाओं में और अधिक रखा जाए, ताकि गलत धारणा दूर हो सके।

खुशखबरी! पेट्रोल पंपों पर कार्ड पेमेंट से छूट 31 मार्च के बाद भी रह सकती है जारी

शीघ्र ही एक सेमीनार भी आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रोफेशनल टीम के अलावा उसी क्षेत्र के युवा तथा अनुभवी लोगों के विचारों को भी मंच जानेगा। इस प्रक्रिया का उद्देश्य संगठन के विचार से सभी को अवगत कराना और गलत धारणा को समाप्त करना है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.